Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

दस हजार से अधिक मरीजों का हाट-बाजार चलित अस्पताल में हुआ ईलाज

कोरबा-  योग दिवस 21 जून से शुरू हुई हाट-बाजार चलित अस्पताल योजना के तहत कोरबा जिले में अब तक 106 हाट-बाजारों में दस हजार से अधिक मरीजों का ईलाज हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाट-बाजारों में ग्रामीणों को शिविर लगाकर ईलाज की नि:शुल्क सुविधा देने की योजना दंतेवाड़ा जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की थी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की पहल पर मुख्यमंत्री श्री बघेल की सहमति से यह योजना कोरबा जिले में भी शुरू की गई थी। योजना के तहत अब तक जिले के पांचों विकासखंडों में लगने वाले 106 साप्ताहिक हाट-बाजारों में दस हजार से अधिक ग्रामीणों की जांच और ईलाज किया जा चुका है। हाट-बाजारों में साग-भाजी और दैनिक उपयोग की जरूरी चीजें खरीदने आने वाले ग्रामीणजनों को इन चलित अस्पतालों में रक्तचाप, मधुमेह, सिकलसेल, एनीमिया-हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टायफाइड जैसी बीमारियों के लिए खून की जांच करने पैथोलोजी की सुविधा मिल रही है। इन यूनिटों  के साथ हाट बाजारों में डाक्टर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयां आदि भी दे रहे हैं। 

 जिले में अब तक 106 हाट-बाजारों में चलित अस्पताल शिविरों के माध्यम से एक हजार तीन लोगों का ईलाज और स्वास्थ्य जांच की गई है। इन चलित अस्पतालों के माध्यम से सिकिलसेल जैसी घातक बीमारी की 470 लोगों में मौके पर ही जांच की जा चुकी है। डायबिटीज के लिए तीन हजार 195 मरीजों के खून की त्वरित जांच कर उन्हें सात दिन की नि:शुल्क दवाई भी दी जा चुकी है। ब्लडप्रेशर संबंधित समस्याओं के लिए तीन हजार 875 लोगों की जांच कर उन्हें सात दिन की दवाई नि:शुल्क दी गई है। डायबिटीज और ब्लडप्रेशर से पीडि़त मरीजों की जानकारी संबंधित गांव की मीतानीन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी इस चलित अस्पताल में दी जाती है ताकि वे गांवों में जाकर मरीज का लगातार ध्यान रखते हुए बीमारी से संबंधित फालोअप कर सकें।  एक हजार 292 लोगों की मलेरिया जांच और उपचार, 297 लोगों की एचआईवी जांच, 190 लोगों की टीबी जांच, एक हजार 220 लोगों की खून की कमी की जांच और जरूरी उपचार तथा दवाईयां हाट-बाजारों के चलित अस्पतालों में दी जा चुकी है। चलित अस्पतालों में एक सौ लोगों के कुष्ट रोग की जांच, एक हजार 264 लोगों का नेत्र विकार संबंधी उपचार और आवश्यकता अनुसार अनुकूल नंबर के चश्में वितरण के साथ-साथ महिला चिकित्सकों द्वारा 265 गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण भी किया जा चुका है। हाट-बाजारों में लगने वाले इन चलित अस्पतालों में दो हजार 891 लोगों की सामान्य रोगों के लिए जांच और 211 लोगों का मौसमी डायरिया से पीडि़त होने पर सफल ईलाज भी किया जा चुका है।

 

whatsapp group
Related news