Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

बालको ने जीता ‘बेस्ट इनोवेशन इन प्रोक्योरमेंटटेक्नोलॉजी’ पुरस्कार

कोरबा - भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने वित्तीय वर्ष 2019 का ‘बेस्ट इनोवेशन इन प्रोक्योरमेंट टेक्नोलॉजी’ पुरस्कार जीता। मुंबई में 27 अगस्त, 2019 को ट्रांसफ ॉरमेंस फ ोरम द्वारा आयोजित प्रोक्योरमेंट टेक समिट एंड अवार्ड कार्यक्रम में पुरस्कार बालको के वाणिज्य सह महाप्रबंधक श्री विनय अग्रवाल ने ग्रहण किया। बालको के वाणिज्य प्रमुख श्री हर्षपाल सिंह के नेतृत्व में बालको को यह पुरस्कार ए.आर.आई.बी.ए. प्लेटफ ॉर्म के क्रियान्वयन के लिए मिला। 

श्री विनय अग्रवाल ने बताया कि पुरस्कार समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कंपनियों एनविडिया, के.पी.एम.जी., आई.टी.सी., आदित्य बिड़ला समूह, विप्रो, स्मार्टफू ड्ज आदि ने शिरकत की। ए.आर.आई.बी.ए. प्लेटफ ॉर्म क्लाउड पर आधारित वैश्विक गवर्नेंस प्रणाली है। इस प्रणाली का उत्कृष्ट क्रियान्वयन बालको के वाणिज्य विभाग ने एल्यूमिनियम तथा पावर के क्षेत्र में ऑक्शन प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया। प्रणाली का प्रयोग खरीद प्रक्रिया के डिजीटाइजेशन तथा ऑटोमेशन में भी प्रभावी रूप से किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स आदि का प्रयोग वाणिज्य तथाव्यवसाय के सुचारू प्रचालन की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

 

whatsapp group
Related news