Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

बिजली अधिकारियों का पुतला फ ूंका माकपा ने बांकी मोंगरा क्षेत्र में बिजली समस्याए

दर्री जोन कार्यालय का घेराव कल

कोरबा-बांकी मोंगरा, सुराकछार, मडवाढोड़ा, रोहिना, पुरैना, सहित आस पास गांव की बिजली समस्या से परेशान सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में रैली निकालकर बांकी मोंगरा चौक में अधिकारियों का पुतला दहन किया पुतला छीनने का प्रयास पुलिस ने किया लेकिन माकपा पुतला फु कने में सफ ल हुई। 

बांकी मोंगरा क्षेत्र अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की बिजली समस्या विकराल रूप ले लिया है मडवाढोड़ा, पुरैना,रोहिना जैसे गांव में तीन दिन तक बिजली कटी रहती है क्षेत्रवासियों का सब्र का पैमाना अब टूट चुका है मौसम बिगडऩे पर सप्लाई बाधित होती ही है सामान्य दिनों में भी नियमित सप्लाई नहीं हो पाती इससे लोग परेशान है। इसके बाद भी समस्या का सुध नही लिया जा रहा है केवल तानाशाही के साथ बिजली बिल वसूली किया जा रहा है। माकपा द्वारा इसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई है पहले चरण का पुतला दहन आज किया गया। कल दर्री कार्यलय का घेराव किया जाएगा और अधिकारि फि र भी निंद से नहीं जागे तो आंदोलन और उग्र होगा।

इस दौरान सभा को जनवादी महिला समिति की राज्य संयोजक धनबाई कुलदीप, माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री के पास है कोरबा में विद्युत कंपनी के सभी संयंत्रों से बिजली का उत्पादन होता है प्रदेश को बिजली की आपूर्ति की जा रही है प्रदूषण की समस्या का सामना कोरबा के निवासियों को करना पड़ रहा है उर्जाधानी होने के बाद भी जिले की बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है 24 घण्टे बिजली तो दूर12 घण्टे बिजली बड़ी मुश्किल से मिल रही है। पुतला दहन में ललीत महिलांगे, शिवरतन, मोहपाल, पिंटू, तपेस्वार, पुरषोत्तम, धरवेंद्र, विकास, अर्जुन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं आम जनता उपस्थित थे।

 

 

whatsapp group
Related news