Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

मौसम में आए बदलाव से घर घर फैल रहा वायरल फीवर

 

स्वच्छता के अभाव में वायरल फीवर में हुआ इजाफा 

रायपुर-मौसम में आए बदलाव के चलते शहर में इन दिनों वायरल फीवर के प्रकोप में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल, मेकाहारा, एम्स एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर के ही इलाज कराने पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के मतानुसार तापमान में घटाव बढ़ाव के कारण जहां शरीर के तापमान में असंतुलन की स्थिति पैदा हुई है वहीं घरों के आसपास गंदगी का आलम के साथ ही घरों में खिड़कियों में लगे कूलरों में जमा पानी भी बीमारी को बढ़ा रहा है। चिकित्सकों ने मरीजों से मौसम के अनुसार अन्य दिनों की तुलना में खानपान में नियंत्रण रखने की सलाह दी है। वायरल फीवर के लक्षणों में अचानक ठंड लगना, शरीर में कंपकंपी लगना, ज्वर का अचानक चढऩा उतरना सिर में जकडऩ महसूस करना सहित अचानक चक्कर की स्थिति निर्मित होती है। तो तत्काल प्रभाव से अपने पास के चिकित्सक  को मरीज ले जाकर दिखाये। अचानक हुई सर्दी बुखार के साथ शरीर में बहुत अधिक ठंड लगना भी वायरल फीवर के लक्षणों को प्रकट करता है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शशांक गुप्ता ने उक्त लक्षणों के प्रकट होने पर तत्काल चिकित्सक को मरीज को दिखाने की सलाह देते हुए वायरल फीवर को साधारण बुखार समझने की गलती न करने की लोगों को सलाह दी है। डॉ. गुप्ता के अनुसार समय पर वायरल फीवर का इलाज नहीं मिलने पर यह मरीजों के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकता है। 

 

 

whatsapp group
Related news