Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

राज्यमंत्री गुलाब कमरों के साथ विधायक डॉ. विनय की बैठक एसईसीएल के सीएमडी व डीपी के साथ बिलासपुर में सम्पन्न

news-details

चिरमिरी।  बुधवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के साथ मिलकर एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय के कार्मिक निदेशक आर.एस.झा व सीएमडी श्री पंडा से मुलाकात कर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपने सहित 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने हेतु नई खदान चिरमिरी क्षेत्र में खोलने हेतु मांग की गई। 

 

इस दौरान विधायक डॉ. विनय ने आम जनता एवं कॉलरी के श्रमिकों की विभिन्न प्रकार की समस्याए एवं मांग को संज्ञान में लाया गया। जिसमें चिरमिरी के एनसीपीएच कालरी से विभिन्न स्थानो में 223 स्थानन्तरित कर्मचारियों का पुनः चिरमिरी क्षेत्र  में वापसी करने, चिरमिरी एसईसीएल कुरासिया रीजनल अस्पताल व केंद्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा में रक्त ब्लैड बैंक की स्थापना करने, चिरमिरी डी. ए. व्ही. स्कूल में कक्षाओं में सेक्शन बढ़ाना, चिरमिरी की विभिन्न सड़को की मरम्मत, एसईसीएल की सड़क का मरम्मतीकरण, चिरमिरी ओ.सी.पी. में आउट सोर्सिंग के तहत काम करने आई प्राईवेट कंपनी में आईटीआई पास छात्र छात्राओं को कार्य करने हेतु स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने, बंद पड़ी कोयला खदानों को पुनः प्रारंभ कराने चिरमिरी क्षेत्र में एसईसीएल से सेवानिवृत्त के पश्चात कॉलरी के आवासों को पुनः सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देने, चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ में सीएसआर मद के अंतर्गत बकाया राशि उपलब्ध कराने, पी. पी. पी मॉर्डल में एसईसीएल द्वारा जल्द अस्पताल हेतु भवन प्रदान करने, चिरमिरी शहर के विभिन्न प्रमुख एवं  ब्राँच रोड़ के निर्माण कराने हेतु  5 करोड़ की मांग, चिरमिरी के गोदरीपारा चीफ हॉउस सहित अन्य आवासीय कालोनियों की जर्जर सड़को की मरम्मत करने,  कालरी डिस्पेंसरी का मरम्मत कराने और खदानों से कोयले की निकासी करने के पश्चात बने मिट्टी के पहाड़ को समतलीकरण कर राज्य सरकार को सौपने पर चर्चा की गई ।

      इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यमंत्री गुलाब कमरों व विधायक डॉ. विनय जायसवाल के साथ विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, दुर्गा केशरवानी, अरुण विश्वकर्मा, चन्द्रभान बर्मन भी उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news