Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ और आदिवासी पहचान की पहल..,

news-details

"नितिन राजीव सिन्हा"

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दी है उन्होंने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया है इस नारे को पूर्ववर्ती रमन सरकार के विश्वसनीय छत्तीसगढ़ के नारे की तुलना में देखा और समझा जाये तो पाएँगे कि रमन सरकार के प्राथमिकताओं के निहितार्थ पूँजीवाद का रोपण था जल,जंगल और ज़मीन की लूट था लेकिन भूपेश सरकार के नारे में छत्तीसगढ़ की अस्मिता को स्थापित करने की दिशा में होने वाले सार्थक पहल हैं..,


आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा ने संकेत दे दिया है कि जल,ज़मीन और जंगल की सुरक्षा करने को अपनी परंपरा मानने वाले समाज की भावनाओं की क़द्र भूपेश सरकार कर रही है वह उसे उनकी अधिग्रहीत की हुई ज़मीन टाटा कंपनी से लोहनडीगुडा में वापस दिला रही है आगे भी अनावश्यक औद्योगिकरण को दरकिनार कर आगे बढ़ने की नीतियों पर चलने की मंशा इस सरकार की दिखाई पड़ती है..,


आदिवासी समाज की चिंता धरती को बचाने की चिंता है और आज ग्लोबल वॉर्मिंग के भयावाह दौर में हमें उनकी चिंता को तरजीह देकर आगे बढ़ना होगा तो ही इसके दूरगामी परिणाम फलदाई हो सकते हैं..,आदिवासी समाज के समग्र चिंतन पर लिखना होगा कि-


जंगल,पर
क़हर बरपा
था कि वो
शहर बनते
गये..,नदियाँ
गंदा नाला बन
गईं..,परिंदे
जिनसे बतिया
लेते थे कभी
बस्तर की मैना
के बोल सुन
लेते थे कभी
वो,सुर कहीं
खो गये हैं
विकास की
अंधी दौड़ में
घोंसले उनके
उजड़ गये हैं..,

whatsapp group
Related news