Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

के. बी. पटेल कालेज में मनाया गया दक्षिण भारत का प्रसिद्ध त्योहार ओणम

news-details

चिरमिरी ।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज के. बी पटेल कॉलेज में बड़े हर्षोउल्लास के साथ ओणम का त्योहार मनाया गया जो दक्षिण भारत का एक महत्वपूर्ण पर्व है । कालेज के बच्चों द्वारा प्राकृतिक फूल पत्तियों द्वारा बहुत ही सुंदर सुसज्जित तरीके से रंगोली बनाई गई । ज्ञात हो कि कॉलेज के प्राचार्य गॉडसन किशोर जी की स्वयं कन्याकुमारी (दक्षिण भारत) के निवासी है । उन्होंने बताया कि ओणम को खास तौर पर किसान वर्ग के लोगो द्वारा अच्छी फसल की उपज के लिए अपने अपने घरों में मनाते है । घर मे ही इसकी पूजा की जाती है । ओणम पर्व पर खेती और किसानो का गहरा संबंध होता है किसान अपने खेतों और फसलों की सुरक्षा और अच्छी उपज के लिए प्राकृतिक देवी देवताओं की आराधना करते है । जब फसल पकता है तो किसानों के मन मे एक नई उम्मीद और विश्वास जगाती है । इस त्योहार में लोग अपने घरों की साफ सफाई अच्छे से करते है और घरों को फूलों से सजाते है। कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक जी ने बताया यह कार्यक्रम लगभग 10 दिन तक लगातार चलता रहता है । लोग अपने दरवाजे पर प्राकृतिक फूलो से सजा कर रंगोली बनाते है। इस ओनम पर्व पर हमारे कॉलेज के स्टाफ हिना अंजुम अंसारी, साजिदा, रेनू, श्वेता, प्रतिमा, पुष्पांजली, मीरा, दीपा, मालती सिंह, सोनमती, स्वर्णलता मिंज, जुनू सहगल एवं समस्त स्टाफ ने मिलकर प्राकृतिक फूलो से रंगोली तैयार की, जो की ओणम त्योहार से सुख समृद्धि की कामना की । कालेज के विद्यार्थियों द्वारा इस समारोह में मीठे मीठे पकवान और व्यंजन भी बनाये गए ।

whatsapp group
Related news