Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय एवं लायब्रेरी हेतु अधिवक्ता संघ ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को सौंपा ज्ञापन

news-details

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर विधायक डॉ. विनय ने लाइब्रेरी के लिये विधायक मद से दी तीन लाख रुपये की स्वीकृति

चिरमिरी । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के एक दिवसीय चिरमिरी प्रवास के दौरान अधिवक्ता संघ चिरमिरी के अध्यक्ष शाहिद महमूद के नेतृत्व में  6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल व भरत-पुर-सोनहत  विधायक एवं राज्यमंत्री गुलाब कमरो से सौजन्य भेंट कर चिरमिरी व्यवहार न्यायालय में न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की स्थापना एवं लायब्रेरी की सुविधा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किये तथा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा । जिस पर अपर सत्र न्यायालय के स्थापना हेतु केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अगली प्रक्रिया हेतु अधिवक्ता संघ चिरमिरी के प्रतिनिधि मंडल को रायपुर आमंत्रित किया व लायब्रेरी हेतु अधिवक्ता संघ के पांच लाख रुपये की मांग पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अनुशंसा पर क्षेत्र के विधायक माननीय डॉ. विनय जायसवाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन लाख रुपये अपने मद से स्वीकृत कर दिया । 

ज्ञापन सौपने गए प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता संघ चिरमिरी के अध्यक्ष शाहिद महमूद, सचिव पतिराज सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिमेष सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रेम लाल श्रीवास्तव, पूर्व सचिव रामनरेश रॉय एवं अधिवक्ता छत्रपाल सिंह  उपस्थित रहे ।

 

                                                               अफसर अली

whatsapp group
Related news