Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

आबकारी विभाग के करोड़ो के घोटाले का लापता आरोपी पूर्व ओ एस डी के खिलाफ पृथक शिकायत पर मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग

news-details

बीजेपी शासनकाल में करोड़ो के घोटाले में लिप्त आबकारी विभाग के लापता पूर्व ओएसडी समुन्द्र सिंह के खिलाफ नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री और ईओडब्ल्यू को घोटाले से संबंधित एक मुख्य बिंदु पर पृथक शिकायत कर कार्यवाही की मांग की

 

कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने बीजेपी शासनकाल में 9 वर्षो तक आबकारी विभाग में संविदा में पदस्थ रहे आबकारी विभाग के पूर्व ओएसडी समुन्द्र सिंह जो कि हजारों करोड़ के घोटाले की शिकायत किये जाने के बाद लापता है पर तथ्यों सहित एक नया आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, ईओडब्ल्यू ओर शासन को करते हुए समुन्द्र सिंह और इनको इस महाघोटाले में संरक्षण देने वालो के खिलाफ जनहित में कड़ी कार्यवाही कीये जाने की मांग की है..

नितिन भंसाली ने बताया कि बीजेपी शासनकाल में शासन के संरक्षण में 9 वर्षो तक आबकारी विभाग में संविदा में पदस्थ रहे आबकारी विभाग के पूर्व ओएसडी समुन्द्र सिंह के खिलाफ उन्होंने घोटले के 119 पन्नो के दस्तावेजो के साथ लगभग 4000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत 25 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री शासन के वरिष्ठ अधिकारी और ईओडब्ल्यू से की थी जिस पर ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर समुन्द्र सिंह के संभावित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही भी की थी जिसमे समुन्द्र सिंह ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के हांथ नही लगे और वर्तमान तक वे लापता या फरार है.

नितिन भंसाली ने बताया कि समुन्द्र सिंह के कारनामो की लंबी फेहरिस्त है जिसमे उन्होंने पुरानी शिकायत के साथ मे वर्तमान में एक ओर प्रमुख बिंदु पर समुन्द्र सिंह के द्वारा तत्कालीन शासन के संरक्षण में किये गए घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री ओर ईओडब्ल्यू से की है, की गई शिकायत में नितिन भंसाली ने यह बताया है कि आबकारी विभाग में 9 वर्षो तक सेवानिवृत होने के बाद संविदा में पदस्थ रहे ओएसडी समुन्द्र सिंह ने बीजेपी नेताओं के संरक्षण में शासकीय नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए नई आबकारी नीति बनाने, शराब ठेके के नियम बनाने, शराब की लैंडिंग प्राइज ओर बिक्री दर निर्धारित करने, सारे नियमो में मनमाने तरीके से संसोधन करने आदि सारे महत्वपूर्ण शासकीय कार्यो में सक्रिय रहेते हुए शराब ठेकेदारों, शराब निर्माताओं ओर तत्कालीन शासन के मंत्रियों को फायदा पोहचाते हुए सारी शासकीय नोटसिटो में हस्ताक्षर करते हुए पूरी शासकीय प्रक्रिया में शामिल रहे थे जो कि नीतिगत रूप से जुर्म ओर शासकीय नियमो के खिलाफ है, नितिन भंसाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कड़ी कार्यवाही किये जाने का पुनः अनुरोध किया है..

whatsapp group
Related news