Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

अब रंग बिरंगे राशनकार्डो जी जगह सभी को मिलेगा तिरंगे कलर का राशनकार्ड - अमरजीत भगत

news-details

खाद्य मंत्री श्री भगत ने किया नवीनीकृत राशनकार्डो का वितरण
बरतुंगा में मिले पुराने शिलालेख के संरक्षण के लिए 15 लाख की घोषणा, 
राजधानी की तर्ज पर चिरमिरी में भी खुलेगा गढ़कलेवा 
 
बैकुंठपुर । प्रदेश के खाद्य, योजना और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत नगर पालिक निगम चिरमिरी के मंगल भवन में आयोजित राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न मरे इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुझे दी है। जिसके परिपालन में हमने विभिन्न रंगों में प्रचलित राशनकार्डों को तिरंगा रंग में जारी कर सबके लिए एक समान राशन का अधिकार दिया है। उन्होंने राशनकार्ड से जुडी जानकारियां देते हुए राज्य शासन के अन्य विकास कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया। इस दौरान श्री भगत ने बरतुंगा चिरमिरी में अर्जुन देव के पुराने शिलालालेख के देखरेख एवं संरक्षण के लिए 15 लाख तथा चिरमिरी में राजधानी रायपुर की तर्ज पर गढ़कलेवा शुरू करने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों के विकास के संबंध में स्थानीय स्तर पर थियेटर खोलने की भी बात कही।
 
खाद्य मंत्री ने कहा कि कर्ज से दबे हुए किसानों को आत्मसम्मान से जीवन जीने के लिए प्रदेश सरकार किसानों के हित में विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने जिले के शत प्रतिशत व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने पात्र हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर के. डोमरू रेड्डी, सभापति कीर्ति वासो ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर निगम आयुक्त सुश्री सुमन राज एवं विभिन्न नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिकगण, जिला-पुलिस प्रशासन के संबंधित अधिकारी गण तथा बडी संख्या में स्थानीय नगरवासी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news