slider
slider

चिलचिलाती धूप में खडे होकर कलेक्टर डोमन सिंह ने हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को किया सम्मानित

news-details

बैकुंठपुर । कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित ओड़गी नाका एवं जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित घडी चैक में यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के ओडगी नाका की कोमल तिवारी को सम्मान करने पर उन्होंने बोला कि हेलमेट सभी को पहनना चाहिए। इससे दुर्घटना से बचाव होता है। हल्दीबाडी, नगर पालिक निगम चिरमिरी के दिलीप विश्वकर्मा को सम्मान करने पर उन्होंने जीवन भर हेलमेट पहनने का संकल्प लिया।


कलेक्टर डोमन सिंह ने नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि सडक पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। सडक पर सुरक्षित यात्रा कराना ही पुलिस एवं जिला प्रशासन की मंशा है। कलेक्टर श्री सिंह ने आगे कहा कि हेलमेट पहनने वाले को सम्मान देने से हेलमेट नही पहनने वाले को प्रेरणा मिलेगी। सम्मान का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस हेतु विगत दिवस जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पी. व्ही. खेस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी सहित यातायात व्यवस्था संभालने वाले अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

whatsapp group
Related news