slider
slider

मिनी माता की पुण्य तिथि के आयोजन को लेकर सतनामी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

news-details

"अफ़सर अली"

बैकुंठपुर । सतनाम धाम सुभाष नगर चरचा के 11 वें स्थापना दिवस एवं मिनी माता की पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी 11 अगस्त को होने वाले सतनाम धाम में कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रेमाबाग में जिला संयोजक लक्षमीकांत कोसरिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। जिसमें प्रथम चरण में ममतामयी मिनी माताजी की श्रध्दांजलि कार्यक्रम के तहत किसी जरूरतमंद महिला/छात्रा या समुदाय को परिषद की ओर से सहयोग प्रदान करना, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में महिला जनप्रतिनिधि या महिला अधिकारी को आमंत्रित करना, गृहणियों हेतु व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों हेतु निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार प्रदान करना जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सामाजिक एकता एवं संगठन को मजबूत बनाने के उपाय, परिषद के आर्थिक स्वावलंबन हेतु स्व सहायता समूह को और अधिक मजबूत बनाने, सतनाम एजुकेशन फाउंडेशन में प्रतिवर्ष परिषद की ओर से आर्थिक सहयोग भेजे जाने, समाज में व्याप्त बुराईयों, नशा सेवन, मांस भक्षण, धर्म परिवर्तन, अंध विश्वास, सामाजिक निष्क्रियता आदि पर आमंत्रित अतिथियों का विचार जानने, संविधान में प्रदत्त महिला के अधिकारों की जानकारी, समाज के बच्चों एवं युवाओं को शिक्षा और कैरियर निर्माण हेतु किये जा सकने वाले प्रयास सहित समाज को नई दिशा देने वाली महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी।
बैठक में छत्तीसगढ जय सतनाम जन कल्याण परिषद के अध्यक्ष विरेंद्र अजगल्ले, कोषाध्यक्ष जागृत कुर्रे, प्रोफेसर एम. सी. हिमधर, एस. एल. साण्डे, जयंत चंदेल, एस. एल. महिलांगे, अरूण निराला, विजयानंद, नरेश दिवाकर, पी. भाष्कर, विरेंद्र अजय, सतीश देशलहरे, कमलेश्वर जोगी एवं टंडन जी सहित सतनामी समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news