slider
slider

राज्य में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

रायपुर-राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। वहीं अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इधर आज सुबह राजधानी में हल्की बौछारें पड़ी और इसके बाद दोपहर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं कल बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय मानसूनी पट्टी फिरोजपुर, पटियाला, बागपत, मनीपुर, सिधी, डॉल्टनगंज, चैबासा से होते हुए कम दबाव क्षेत्र के मध्य भाग गुजर रहा है तथा पश्चिम बंगाल के गांगई क्षेत्र तक जा रहा है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से लेकर पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा से लेकर दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इधर कल बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि उत्तर-पश्चिम बांग्लादेश, इसके आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल के पास सक्रिय था। आज गांगई क्षेत्र के दक्षिणी भाग से लेकर पश्चिम बंगाल, इसके आसपास के इलाकों के साथ ही उत्तरी ओडिशा और चक्रवाती सिस्टम के पास सक्रिय हो गया है, इस सिस्टम का झुकाव दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से सजग रहने तथा किसी भी तरह की स्थिति से निपटने कहा गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी राज्य के लिए जारी हुए रेड अलर्ट के दौरान प्रदेश में चौतरफा बारिश हुई थी। इस दौरान बस्तर संभाग के जिलों में हुई भारी बारिश से बस्तर संभाग के सभी नदी और नाले उफान पर आ गए थे। हालांकि पिछले सप्ताह हुई जोरदार बारिश के बाद से ही प्रदेश में एक तरह से मानसूनी गतिविधियों में कमी आई थी, इस दौरान केवल हल्की बारिश ही रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के लिए रेड लर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

whatsapp group
Related news