Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
धमतरी- स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल आज स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इसमें कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग ए.के. पालडिय़ा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट के दौरान परेड की सलामी ली। इस बार मुख्य समारोह में जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना बल पुरूष, नगर सेना बल महिला, एन.सी.सी. सीनियर डिविजन कॉलेज (बालक), एन.सी.सी. सीनियर डिविजन कॉलेज (बालिका), नेवी सर्वोदय धमतरी, एन.सी.सी. जूनियर डिविजन मॉडल स्कूल (बालिका), एन.सी.सी. जूनियर डिविजन नूतन स्कूल (बालक), स्काऊट, गाइड, जूनियर रेडक्रॉस के अलावा बालगृह धमतरी का प्लाटून भी हिस्सा ले रहा है। आज रिहर्सल के दौरान सभी 13 प्लाटून ने एक ताल में आकर्षक मार्च पास्ट किया। अंतिम रिहर्सल में शहर के सात स्कूलों के कुल 290 विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नगरनिगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, टैलेन्ट पब्लिक स्कूल, आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर, नूतन इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेनोनाईट इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मूकबधिर विद्यालय धमतरी, आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र कुरूद की कुमारी चंचल सोनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और मगरलोड की ओर से कोलांग आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान समारोह को और आकर्षक तथा गरिमामय बनाने कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

whatsapp group
Related news