slider
slider

नक्सल मोर्चों में शहीद हुए 36 जवानों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में

धमतरी- जिले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजनों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आमगांव के शहीद निरीक्षक विनोद कुमार ध्रुव, ग्राम बरबांधा के देवनाथ नागवंशी, उपनिरीक्षक कोमलसिंह साहू के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम सातबहना के प्रधान आरक्षक सियाराम ध्रुव, ग्राम पदमपुर के शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के देवनाथ नाग, गट्टासिल्ली के महावीर मरकाम, ग्राम-मल्हारी के विरेन्द्र सोम, दानीटोला वार्ड धमतरी के चंद्रशेखर रंगारी तथा ग्राम कोकड़ी के नकुल ध्रुव के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा कोटपारा नगरी के शहीद आरक्षक हेमन्त सोम, लाइनपारा नगरी निवासी धर्मेन्द्र कुमार साहू, गागरा के संतोष कुमार नेताम, सिंगपुर (कमईपुर) निवासी राधेश्याम नागवंशी, ग्राम-सांकरा के नोहरू राम नेताम, ग्राम-संबलपुर के नारायण सोरी, नारधा के ललित दीवान, बाजारपारा नगरी के प्यारेलाल सोम, छिपली के खिलावन बिसेन, ग्राम-फरसियां के रतनलाल मरकाम एवं ग्राम-जैतपुरी के शिवकुमार कोर्राम के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ग्राम-पोड़ागांव के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर, ग्राम-सेमरा के धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, जंगलपारा नगरी के अमजद खान, पण्डरीपानी के खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम-मारागांव के छबिलाल कांशी, ग्राम-भीतररास के नवलकिशोर शांडिल्य, ग्राम-भैंसासांकरा के आदित्य साहू, कौहाबाहरा के निर्मलकुमार नेताम, धमतरी के परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम-अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. तीरणसिंह मांझी, नगरी के अभिषेक गोलछा के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा

whatsapp group
Related news