slider
slider

5वीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो चैम्पियनशिप सूरजपुर में संपन्न

सूरजपुर- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में सूरजपुर केतका रोड स्थित नगर पालिका बैडमिंटन हॉल में एक दिवसीय जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियेागिता का आयेाजन 11 अगस्त को किया गया, जिसमें जिले के सभी 6 विकासखण्डों से लगभग 82 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया। जिला ताईक्वांडो संघ सूरजपुर के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद आयाम ने बताया कि यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता बालक व बालिका दोनो वर्ग के लिये आयेाजित की गई थी जिसमें बालक वर्ग में 8 वर्षीय खिलाडी प्रिंस रवि व अन्य वर्गो में पियुष सिंह, अरूण राजवाडे, नैतिक रवि, अरूण रवि, एम.डी.फरहान, जेश कुमार पैकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसी प्रकार बालिका वर्ग में सोनम एक्का, रक्षा के.सी., दया बखला, आंचल राजवाडे, गुन्जा रवि, पुष्पा राजवाडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागी अंबिकापुर जिला सरगुजा में सितंबर 2019 में होने वाले राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रातियेागिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कबड्डी संघ के अध्यक्ष मुकेश गर्ग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूजरपुर के प्रभारी खेल अधिकारी शबाबे हुसैन आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाडियों को हौसला अफजाई करते हुये कहा कि आप सब इसी प्रकार अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करते हुये आगे बढे। उन्होने कहा कि इससे पहले जिले में ताईक्वांडो खेल के बारे में ज्यादा लोगो को पता नहीं था परंतु इस प्रकार जिला स्तरीय प्रतियेागिता होने से अन्य खेलो के साथ-साथ ताईक्वांडो को भी अब लोग जानने लगे है, अंत में उन्होने ताईक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारियों को सफल आयेाजन के लिये बधाई दी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में छ.ग. पैरा ताईक्वांडो संघ के महासचिव अशोक कुमार तिर्की, जिला ताईक्वांडो संघ सूरजपुर के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद आयाम, सचिव नरेश कुमार तिर्की, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार बेक, ताईक्वांडो कोच सहदेव राम रवि, कोच मदनेश्वर कुमार रवि, लोलस खलखो, राजू खान, पंकज डोंगरे, संजय सिदार, जेश कुमार पैकरा, सोनिया सिंह, देवचंद पण्डो, नेल्सन तिर्की, गजेन्द्र पैकरा आदि का विशेष सहयेाग रहा।

whatsapp group
Related news