Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

वन्दना क्लब वर्षा ऋतु फुटबॉल प्रतियोगिता का हुवा समापन,नीमगांव को हरा 3 गोल से विजेता रहा बुमतेल सरनाटोली

news-details

असरफ खान

मनोरा-पंचायत समिति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 06/08/19 आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत चड़िया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन युवा समिति के द्वारा किया गया।आदर्श पंचायत के रूप में गिनती आने वाले ग्राम के सरपंच धनपति बाई के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था,जिसका फाइनल मुकाबला 13 खेला जाना था।इस प्रतियोगिता के फायनल मुकाबला खेलने के लिए कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया,अंततःबुमतेल व नीमगांव की टीम फायनल मुकाबला में अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम को परास्त कर पहुंची।इस दौरान सभी टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुवे अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन भी किया।

फायनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें नीमगांव को हरा 3 गोल से विजेता रहा बुमतेल सरनाटोली विजयी रहा।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजू कुमार भगत जिला महामंत्री काँग्रेस कमेटी जशपुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ममता भगत सहसचिव काँग्रेस कमेटी, जयराम भगत बीडीसी,मो.कादीर अंसारी कांग्रेस युवा मनोरा,शहस्त्रांसु पाठक, सरपंच संजीत कुमार कपरोल,टेम्पू सरपंच पुष्पा भगत,सोगड़ा सरपंच विपति भगत मौजूद थे,मुख्य अतिथि सहित मंचासीन विशिष्ट अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया।ततपश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि संजू भगत ने शासन की योजनाओं को सविस्तार बताते हुवे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित भी किया,साथ ही यह भी बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सभी ग्रामीण सीधे स्थानीय विधायक से संपर्क कर सकते है,समस्या का निदान करने का हर संभव प्रायास विधायक सहित कांग्रेस के जनप्रितिनिधियों द्वारा किया जाएगा।

श्री भगत के द्वारा दोनो टीमो को बधाई देते हुवे उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया गया। साथ ही साथ दोनो टीमों की खिलाडियो का स्वागत किया और खिलाडियो को एक अच्छी पहल दिया कि आप लोग इसी तरह से खेले और एक बेहतरीन खेलाड़ी बने।इसी के साथ विजयी टीम को पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया।श्री भगत ने बताया कि ग्रामीणों को अगर कोई भी बीमारी हो तो आप लोग विधायक को बोले,जिसका रायपुर में फ्री इलाज किया जाएगा। मनोरा में 2-3 लोगो को सहयोग विधायक के माध्यम से किया गया है।अजित कुमार नीरज को दो लाख रुपए तथा मुस्तकीम मधुवन टोली जशपुर इन दोनों को विधायक के माध्यम से सहयोग किया गया था। आज के समापन कार्यक्रम में लोकनृत्य किया गया उसको विधायक के द्वारा साड़ी दिया जाएगा और लोकनृत्य लोगो को एक – एक हजार रुपये नगद पुरष्कार दिया गया।

whatsapp group
Related news