Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

चुनाव नहीं दिल जीतने से होगा कश्मीर मुद्दे का समाधान - नितिन भंसाली

news-details

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में छत्तीसगढ़ इंटेग्रेटेड स्टूडेंट कांक्लेव द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता ओर पीआईएसएफ चैयरमेन नितिन भंसाली उपस्थित हुए. सभी युवा प्रतिभागियों के तर्क-वितर्क सुनने के उपरांत नितिन भंसाली ने अपने उदबोधन में कहाँ की धारा 370 एक बेहद गम्भीर विषय है,।

जम्मू कश्मीर में फैले अलगाववाद को ख़त्म करने के लिए नेताओं को चुनाव नहीं जनमानस का दिल जितना होगा, इसके साथ साथ उन्होंने कहा की तत्कालीन केंद्र सरकार ने तो इसे अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया था और समय पर उनको ये वादा पूरा भी करना चाहिए, नितिन भंसाली ने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान के बारे में भी कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को बताया, एक छात्र द्वारा किये गए सवाल के जवाब पर नितिन भंसाली ने कहा की कश्मीर मुद्दे में केंद्र सरकार को सभी राजनीतिक दलो, धर्मों ओर आम नागरिकों को विश्वास में लेकर ही कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए...

उदबोधन के बाद नितिन भंसाली ने सभी विजेताओं को पुरष्कृत किया एवं प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहाँ की आप सभी इस उम्र में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे है यह अपने आप में एक बोहत बढ़ी उपलब्धि ओर खुशी की बात है..

कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सदस्य आकाश गुप्ता, आयुश्मन त्रिपाठी, चाँदनी एवं जिनेंद्र ने आभार प्रकट किया..

whatsapp group
Related news