Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

पटवारियों ने भूमाफियाओं के ऊपर लगाया गंभीर आरोप.. नियम विरुद्ध कार्य नहीं करने पर मीडिया संग भूमाफियाओं द्वारा झूठे केस में फंसा देने की दी जाती है धमकी

news-details

संजय गुप्ता

राजस्व विभाग का महकमा पटवारी वैसे ही बदनाम सुदा विभाग है, परन्तु इस विभाग में कोई ईमानदारी से काम भी नहीं कर पाता है, अगर कोई कर्मचारी नियम से काम भी करना चाहे तो उस पर अनैतिक दबाव बनवा कर काम करवाने की खबरें आम है,ऊपर से नीचे तक भ्रस्ट इस विभाग में ईमानदार लोगो को अधिकारी भी सहयोग नही करते हैं, क्योंकि वह भी मीडिया के दलालों, भूमाफियाओं आदि लोगों के चंगुल में किसी न किसी रूप फंसे हुए होते हैं।

हीरालाल पूरी (ब्लाक अध्यक्ष-मनेन्द्रगढ़)

भूमाफियाओं के अनैतिक दबाव के मद्देनजर पटवारियों ने भू माफियाओं के खिलाफ ज्ञापन दिया है..
जन समस्या शिविर में पहुंच कर SDM को दिया गया है ज्ञापन
पटवारियों के साथ हो रहे दुर्बयव्हार एवम छवि धूमिल का लगाया आरोप, भू-माफियाओं द्वारा आये दिन नियम विरुद्ध कार्य करने का बनाया जाता है दबाव।

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में पटवारियों के द्वारा जनदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर दिया ज्ञापन।

कोरिया जिला मनेन्द्रगढ़ में पटवारियों के द्वारा जनदर्शन में पहुँच कर एस डी एम को ज्ञापन दिया गया जहाँ अपने ज्ञापन में कहा कि आये दिन हम लोगो के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और हम लोगो को काम नही करने दिया जा रहा है वही भू माफियो के द्वारा अवैध कार्य करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जाता है जिससे जनता के काम हम लोग नही कर पा रहे है वही भू माफ़ियाओ द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिससे हम लोगो को कार्य करने में काफी दिक्कते हो रही है तथा सरकार के आदेशानुसार हम सभी लोग हर सोमवार और मंगलवार को अपने हल्का में रह कर जनता का कार्य करते है वही बुधवार को तहसील कार्यालय में रह कर कार्य करते है उसके बावजूद भू माफियाओ के द्वारा लगातार हम लोगो को परेशान किया जाता है और नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए दबाव बनाया जाता है जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है.

https://youtu.be/FEa0IP5RJPk

whatsapp group
Related news