Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

क्या संजीव भट्ट को फर्जी मामलों में उम्र कैद हुई है..?

news-details

संजीव आप देश के हीरो थे और रहेंगे

एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी को उसके कर्तव्यपरायणता की कीमत उम्रकैद के रूप में मिली है।वर्ष 1990 के हिरासत में मौत मामले में गुजरात की जामनगर कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई है. 1990 में जामनगर में भारत बंद के दौरान हिंसा हो गई थी. उस दौरान संजीव भट्ट जामनगर के एएसपी थे. हिंसा के दौरान 133 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.इसी दौरान किसी थाने में हिरासत में रखे गए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।वर्ष 2011 में जब संजीव भट्ट सुप्रीम कोर्ट गुजरात सरकार के खिलाफ गए तो गुजरात सरकार को इस केस का याद आया और सीधे संजीव भट्ट को हिरासत में रखे गए व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार माना गया।गड़े मुद्दे उखाड़े गए,मनगढ़ंत कहानी बनाई गई, नए गवाह आये और अपना खुद का जज भी बिठा दिया और 29 साल बाद संजीव भट्ट को फर्जी मामले में उम्रकैद दे दिया।यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि संजीव भट्ट ने गुज़रात दंगों पर मोदी की असलियत देश को बताई थी।अगर संजीव भट्ट मोदी के हाँ में हाँ मिलाते तो आज किसी डोभाल की तरह मोदी के आंखों के तारे होते।देश देख लो जिसे प्रधानमंत्री चुने हो वो सत्ता का गलत फायदा उठा एक व्यक्ति को तिल तिल कर मार रहा है।संजीव भट्ट तुम हीरो हो।जेल में मार डाले जाओगे तब भी हीरो ही रहोगे।ये आदमी प्रधानमंत्री बनकर भी विलेन के रूप में इतिहास में जाना जाएगा।

"विक्रम सिंह चौहान"

whatsapp group
Related news