Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

चूड़ी[कंगन] में कोकेन छिपा कर हांगकांग भेज रहा अभियुक्त के पास से 50 लाख का कोकेन जब्त

news-details

कंगन के अंदर कोकेन छिपाकर उसे बैंकॉक भेजने वाले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना वॉटगंज थानांतर्गत षष्टीतल्ला रोड की है। अभियुक्त का नाम अब्दुल रज्जाक (27) है। वह एम.एम अली रोड का रहनेवाला है। उसके पास से 80 कंगनों के अंदर रखे कोकेन जब्त किए गए हैं। जब्त कोकोन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए के करीब है। कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके उसे गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला ?
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि खिदिरपुर इलाके के कुछ लोग इस महंगे ड्रग्स को कंगन में छिपाकर हांगकांग भेज रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने षष्टीतल्ला रोड इलाके में छापामारी की। छापामरी के दौरान पुलिस ने अब्दुल रज्जाक को पकड़ा और उसके पास से 80 कंगन बरामद कर लिए जिन्हें उसने एक बैग में छिपाकर रखा था। उक्त कंगनों की जांच करने पर पुलिस ने उनके अंदर से मेथाक्यूलोन नामक ड्रग्स बरामद किया। पुलिस के अनुसार मेथाक्यूलोन भी कोकेन की तरह का ही एक ड्रग्स है। कंगन से बरामद ड्रग्स के एक ग्राम की कीमत बाजार में आठ हजार रुपए है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ड्रग्स को कंगन के अंदर भरता था और फिर उसे कोरियर के जरिए हांगकांग भेज दिया करता था। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करके उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

whatsapp group
Related news