Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

चिरमिरी: तथा कथित श्रमिक नेता अम्बिकेश्वर सिंह, नाबालिक/ बेसहारा युवती पर ब्लात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार और गर्भपात करने वाला डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा फरार

news-details

खंडगंवा विकासखंड के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत के नाबालिक और बेसहारा युवती को जिनके पिताजी का देहांत हो चुका था, लालन पालन और शिक्षा दीक्षा के नाम पर अंबिकेश्वर सिंह [कथित श्रमिक नेता] ने अपने निवास स्थान सोनावनी कालरी मे एक अन्य क्वार्टर में इंजुरिया बाई जो कि सह आरोपी है के साथ रखा था, उस दौरान नाबालिक युवती से तथाकथित श्रमिक नेता अंबिकेश्वर सिंह ने कई बार अवैध संबंध बनाएं।

जिससे नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई, इस घटना को छुपाये रखने के लिए अम्बिका सिंह ने बैकुंठपुर स्थित शर्मा हॉस्पिटल में उस युवती का अवैध गर्भपात करवा दिया,जंहा से मामले का खुलासा हुआ है। अवैध रूप से गर्भपात किए जाने के कारण डॉक्टर राकेश शर्मा भी इसमें आरोपी हैं।

चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार उइके के निर्देशन में

चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक विजय सिंह व अन्य आरक्षकों के मदद से मुख्य आरोपी अंबिकेश्वर सिंह के साथ सहयोगी इजोरिया बाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बैकुंठपुर शर्मा हॉस्पिटल के डॉ राकेश कुमार शर्मा फरार हैं।

ज्ञात हो कि तथाकथित आरोपी अंबिकेश्वर सिंह के ऊपर पूर्व में भी इस तरह के कई मामले हैं यह श्रमिक नेता नाचा पार्टी का इस्तेमाल कर कई युवतियों को अपनी गिरफ्त में ले कर फर्जी तरीके से अपने दुश्मनों के ऊपर इन युवतियों के माध्यम से फर्जी मामला दर्ज करवाता रहा है अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो इस तरह के कई मामलों का खुलासा हो सकता है बहरहाल इस मामले का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चिरमिरी पुलिस बधाई के पात्र हैं। आरोपियों के ऊपर जो मामले दर्ज हुए हैं वह इस प्रकार हैं:-

whatsapp group
Related news