Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

गुणवत्ताविहीन नाली निर्माण से ग्रामीण परेशान,चंद दिनों में ही नाली निर्माण में लापरवाही की खुली पोल,विस्तार से जानने के लिए पढ़ें

असरफ खान

 

(प्रतिनिधि)मनोरा-ग्राम पंचायत मनोरा में हुवे नाली निर्माण की लापरवाही का खामियाजा इन दिनों यहाँ के भोले भाले ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।नाली निर्माण के चंद दिनों में ही नाली के दम तोड़ देने से यहाँ का गंदा पानी व अवशेष सड़कों में बहने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विदित हो की ग्राम पंचायत मनोरा में कुछ माह पूर्व ही नाली का निर्माण किया गया था,उक्त नाली निर्माण में अधिकारियों से मिली भगत कर इतनी ज्यादा लापरवाही बरती बरती गयी की नाली का छड़ कुछ ही दिनों में नाली से बाहर निकल आया,भ्रस्टाचार की मजबूत जकड़ को तोड़ते हुवे छड़ के बाहर निकल आने से नाली में पानी बहने के बजाय सड़कों में बह रहा है।आपको बता दें कि उक्त नाली के सडकों में बहने से यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,और अब आलम यह है कि नाली के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल है।नाली ने यहाँ एक और समस्या निर्मित कर दिया है,नाली निर्माण के कारण यहाँ बारिश से सड़क का मिट्टी कटाव भी हो गया है जिस कारण यहाँ भारी वाहन सहित चार पहिया वाहनों का भी आवागमन बाधित हो रहा।अब यदि ग्राम में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए और उसे 108 संजीवनी एम्बुलेंस की जरूरत पड़े तो यह एम्बुलेंस इस मार्ग से गुजर नहीं सकता जिससे सड़क के दूसरे छोर में रहने वाले लोगों को समस्या भविष्य में खड़ा हो सकता है।

whatsapp group
Related news