Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

बाबू की भर्राशाही का शिकार हुवा दवा वितरक धर्मेन्द्र मिश्रा,समय पर जानकारी नहीं देकर नहीं भरने दिया स्थानान्तरण फ़ार्म-विस्तार से जानने के लिए पढ़ें

(प्रतिनिधि)गिनाबहार/जशपुर -: कुनकुरी सरकारी अस्पताल में व्याप्त भर्राशाही खत्म होने का नाम नही ले रही है,, पूर्व में कई नर्सों द्वारा अस्पताल के बाबू निमेष गिरी पर कई आरोप लगाए थे जिनमें मुख्य मातृत्व अवकाश (गर्भावस्था) के पैसा रोकने तथा मानसिक प्रताड़ना करने प्रमुख था अखबारों में जमकर हल्ला भी मचा था मामला पूर्व कलेक्टर प्रियंका शुक्ला तक जा पँहुचा था,, ले देकर वह मामला सुलटा था ,, मामला सुलटने के बाद बाबू ने सभी से माफी मांग ली थी!!

अब एक बार फिर से उक्त बाबू निमेष गिरी की भर्राशाही का शिकार दवा काउंटर का दवा वितरक धर्मेन्द्र मिश्रा हुआ,, हुआ यूं कि धर्मेन्द्र मिश्रा जो जुलाई 2016-17 से कुनकुरी में पदस्थ है अपना तबादला करवाना चाहता है जिसका फार्म ऑनलाइन भरा जाना है जिसकी आज अंतिम तारीख है,, विगत कई दिनों से धर्मेन्द्र मिश्रा उक्त बाबू से जानकारी उपलब्ध कराने कहता रहा मगर उक्त जानकारी बाबू निमेष गिरी ने जानकारी उपलब्ध नही कराया जिसकी वजह से धर्मेन्द्र मिश्रा फार्म भरने से चूक गया!!

पूर्व में घटित घटना में महिला नर्सों के साथ हुए दुर्व्यवहार के समय धर्मेन्द्र मिश्रा ने उन महिला नर्सों की मदद की थी जिसकी वजह से उक्त बाबू द्वारा बदला लेने की नियत से धर्मेन्द्र मिश्रा को जानकारी मुहैया नही कराया जा रहा है यह कहना है धर्मेन्द्र मिश्रा का!!

अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी अगर अपनी ड्यूटी में कोताही बरते समय पूर्व अस्पताल छोड़कर चला जाये और नम्बर भी बंद आये उक्त बाबू की अपने सहकर्मियों का साथ यह व्यवहार उसकी काबिलियत बताने बहुत है।

whatsapp group
Related news