Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

प्रभारी कलेक्टर ने तीन अधिकारियों को किया नोटिस तलब,कार्यवाही से क्यों मचा हड़कम्प जानने के लिए पढ़ें

वृक्षा रोपण के लक्ष्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करें 

बैठक से गैर हाजिर तीन अधिकारियों को नोटिस 

जशपुरनगर -प्रभारी कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागवार लंबित पत्रों के निराकरण की स्थिति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को इनका तत्परता से निदान करने के निर्देश दिए। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन की नरवा गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना की प्रगति की समीक्षा के साथ ही खाद-बीज के भण्डारण एवं उठाव तथा वृक्षा रोपण की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। बिना सूचना समय-सीमा की बैठक से गैर हाजिर रहे जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डी.आर.दर्रा, लोकनिर्माण संभाग पत्थलगांव के कार्यपालन अभियंता एम.आर. चारी तथा लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अमरनाथ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
प्रभारी कलेक्टर ने बैठक में कहा कि वृक्षारोपण के लिए अभी मौसम अनुकूल है उन्होंने जिले में वृक्षारोपण की अद्यतन स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली और लक्ष्य अनुरूप एक सप्ताह के भीतर वृक्षारोपण का काम पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा का भी बेहतर इंतजाम किया जाना चाहिए। यहां यह उल्लेखनीय है कि जिले में वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कुल 5 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित है। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप वन विभाग एवं नर्सरियों से पौधों का तत्काल उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण-पत्र जारी किए जाने की ब्लॉकवार स्थिति की समीक्षा के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी कि प्रमाण-पत्र बनाते समय मिशल एवं अन्य दस्तावेजों का मिलान कर लिया जाए ताकि किसी भी तरह की त्रुटि न होने पाए। उन्होंने आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में दर्ज बच्चों की संख्या एवं नाम की भी सूची तहसीलदारों को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए ताकि इन बच्चों का भी जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने की कार्रवाई सहजता से पूरी की जा सके। प्रभारी कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक नवजात शिशु का भी जन्म प्रमाण पत्र उसके नामकरण के बाद बनाने की बात कही। 
बैठक में अधिकारियों को विधानसभा प्रश्नों का समय-सीमा में उत्तर भिजवाने तथा बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए। निजी दुकानदारों के द्वार खाद एवं बीज के विक्रय पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही लाईसेंस एवं सेम्पल की पड़ताल के निर्देश भी दिए गए। प्रभारी कलेक्टर ने नरवा गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत् स्वीकृत कार्यां को तेजी से पूर्ण कराने के साथ ही गौठान एवं चारागाह में वृक्षारोपण एवं हरे चारे की बुआई के निर्देश दिए।

whatsapp group
Related news