Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

विधायक हो तो ऐसा,,,,,,,,विधायक की पहल से सलियाटोली-कुनकुरी मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ,,,,,,,,क्या विधायक लोगों के उम्मीदों पर खरा उतर रहे

(प्रतिनिधि)कुनकुरी-क्षेत्रवासियों के चहेते यूडी भैया के नाम से विख्यात कुनकुरी विधायक उत्तमदान मिंज इन दिनों धीरे धीरे लोगों के दिलों में राज करने लगे हैं,क्षेत्रवासियों की हर समस्या का त्वरित निदान इनकी प्राथमिकता व क्षेत्र का विकास इनका उद्द्देश्य,इस लक्ष्य की धीरे धीरे ओर बढ़ते हुवे विधायक सफल भी हो रहे हैं।जिस कारण क्षेत्रवासी काफी प्रसन्न है और विधायक के कार्यों की सराहना कर रहे हैं।
ज्ञात हो की सलियाटोली से कुनकुरी मार्ग के जर्जर होने की शिकायत क्षेत्रवासियों ने विधायक उत्तमदान मिंज से किया था,विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे विभागीय अधिकारियों को बीते दिनों जमकर फटकार भी लगाया था और सड़क के मरम्मत कार्य को जल्द ही कराने का बात भी कहा था।जिसके फलस्वरूप मंगलवार को मरम्मत कार्य भी शुरू किया गया है।इस मार्ग पर हैवी गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही थी,वहीँ बारिश का पानी गड्ढा में भर जाने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी थी की यहाँ 4 चक्का वाहन तो बड़ी दूर की बात 2 चक्का वाहन चालकों को गुजरने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।उक्त समस्या को देखते हुवे ग्रामीणों ने विधायक से मरम्मत कार्य का मांग किया था,विधायक के पहल से अब यहाँ के गड्ढों में भराई कार्य प्रारम्भ किया गया है।चूँकि अभी बारिश का समय है इस कारण सड़क का डामरीकरण नहीं हो सकता,बरसात बाद सड़क का चौड़ीकरण व डामरीकरण किया जायेगा।उक्त मरम्मत कार्य पूर्ण होने से क्षेत्रवासी प्रसन्न हैं और विधायक के कार्यों की चारों ओर सराहना कर रहे हैं।
ज्ञात हो की क्षेत्र में कार्यों में गति लाने के लाने के लिए विधायक ने अपना एक कार्यालय भी कुनकुरी में खोल रखा है जिसमें न सिर्फ क्षेत्रवासी बल्कि जिलावासी भी समस्या लेकर आ रहे हैं और इनके समस्या का त्वरित निदान भी हर संभव विधायक द्वारा कराया जा रहा है।विधायक के सकारात्मक कार्यप्रणाली को देख जिलावासियों के मुंह से एक ही बात निकल रहा,,,वाह-विधायक हो तो ऐसा,,,

whatsapp group
Related news