Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

भारी संख्या में गौमांस बरामद,कार्यवाही में जुटी पुलिस

(प्रतिनिधि)कुनकुरी-ग्राम नवाटोली में गौहत्या का मामला सामने आया है,मौके से गौमांस भी बरामद हुवा है।सूत्रों का कहना है यहाँ लगातार इस प्रकार के वारदात बढ़ते जा रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को पुरजोर प्रयास भी करना होगा।

ज्ञात हो की कुनकुरी शहर से सटे ग्राम धुमाडाँड़ के नवाटोली बस्ती में एक ईसाई के यहां गौ काटने की खबर मिल रही है मामले की जांच करने गए कुनकुरी के सामाजिक कार्यकर्ता अरुण शर्मा तथा अनिल तिवारी ने आरोपी अरुण किंडो के घर में पॉलीथिन में पैक कर रखे गए लगभग मांस 10 किलो मांस को देखा,, पूछने पर आरोपी अरुण किंडो ने बताया कि सुबह हल चलाने के दौरान उसकेद्वारा गुस्से में बैल पर ताबड़तोड़ वार किया गया था जिससे बैल खेत पर ही गिरकर मर गया,, जिसे उसके द्वारा काटकर अपने घर मे रखा गया है!!

मामले की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता ने गौ वंश रक्षा समिति के कार्यकर्ता विष्णु सोनी को दी जिसके बाद गौ रक्षक विष्णु सोनी ,, नितेश पारीक,, दीपक हेड़ा,, विवेक बजाज,, विष्णुप्रसाद गुप्ता,, बसन्त जैन,, रोहित गुप्ता,, कृष्णा साहू,, युगलकिशोर साय आदि मौके पर पँहुचे मामले की जानकारी कुनकुरी थाना को दिया गया जिसके बाद थाना प्रभारी ने मोहन बंजारे के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजा,, मय माल (गौमांस) आरोपी को गिरफ्तार कर कुनकुरी थाना लाया गया है !!

 

थाने में विधिवत कार्यवाही की जा रही है प्रार्थी नितेश पारीक तथा दीपक हेड़ा के द्वारा उक्त व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है उन्होंने कहा सावन के पवित्र महीने में इस तरह की घटना का होना दुखद और घृणित है ,, हमारे समाज के ज्यादातर पर्वों पर इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है जो चिंता का विषय है जिसकी हम कड़े शब्दों में विरोध करते हैं!!

whatsapp group
Related news