Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

सरकार की बड़ी सफलता-मनेश्वर को 50 तो बेथले बाई को मिला 30 रूपये का बिजली बिल,बिजली बिल की राशि कम आने से ग्रामीणों को मिली राहत

जशपुरनगर – अपनी बाड़ी पर सब्जी उगाकर जीवन यापन करने वाले किसान मनेश्वर उंराव ने कभी सोचा भी नही था कि उसके घर का बिजली बिल इतना कम आयेगा। लगभग पांच महीना पहले जो बिल घर पर आया करता था,उसे देखकर तनाव में डूब जाने वाले मनेश्वर अब कम बिजली बिल से बहुत राहत महसूस कर रहा है। बेथले बाई नगेशिया को भी शुरू-शुरू यकीन नही हो रहा था कि बिजली विभाग ने सचुमच 30 रूपये का बिजली बिल घर भेजा है। पिछले कुछ माह से महज 30 रूप्ये बिजली बिल आने से बेथले बाई और उसका परिवार खुश होकर शासन के प्रति आभार भी जता रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सबके बिजली बिल हाफ करने के निर्णय के बाद उपभोक्ताओं के बिजली बिल पहले की तुलना में आधा से भी कम आ रहा है।

मनोरा ब्लाक की बेथले बाई नगेशिया पति मांदुल नगेशिया का घर ग्राम केसरा में पहाड़ के पास है। बेथले बाई ने बताया कि घर में जीवनयापन खेती किसानी से चलता है। घर पर दो बच्चे और बहू तथा पोते सब साथ में रहते है। चूंकि घर के पास जंगल है और बारिश सहित अन्य दिनों में घर में बिजली जरूरी है ऐसे में रौशनी के लिये बिजली जलाना पड़ता है। उसने बताया कि उसके घर का बिजली बिल पहले डेढ़ सौ, दो सौ रूपये तक आता था। विगत तीन माह से लगभग 30 रूपये, 40 रूपये के बीच ही बिजली बिल आता है। बेथले बाई ने बताया कि कम बिल आने से अब उसके रूपये बच रहे है, नही तो कई बार पैसे नही होने से किसी से रूपये कर्ज लेकर बिल चुकाना पड़ जाता था। उसने बताया कि वह समय पर बिजली बिल जमा कर देती है इसलिये उसे शायद छूट का लाभ मिल रहा है।

ग्राम चिड़िया के किसान मनेश्वर उंराव ने बताया कि वह अपनी छोटी सी बाड़ी में सब्जी उगाकर उसे बाजार में बेचने का काम करता है। चूंकि सब्जी का उत्पादन मौसम एवं पानी की उपलब्धता के अनुसार होता है ऐसे में जरूरी नही कि वह हर समय सब्जी बेचे और अधिक बिजली बिल जमा करने रूपये जुटा ले। इन विपरीत परिस्थितियों में बिजली बिल अधिक आता था तो उसकी चिंता और बढ़ जाती थी। मनेश्वर ने बताया कि पहले जो बिजली बिल घर पर आया करता था उसकी तुलना में बिजली बिल दो गुनी कम आने लगी है। इस माह उसे 50 रूपये का बिल मिला है। चूंकि पहले की तुलना में बिल कम है तो उसे समय पर जमा करने में अब कोई परेशानी नही हो रही है।

whatsapp group
Related news