Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

ब्लॉक संघर्ष समिति ने विधायक विनय भगत का किया आभार व्यक्त,सन्ना बनाने की मांग सरकार तक पहुंचाने पर दिया आभार

सन्ना-ब्लॉक संघर्ष समिति सन्ना ने विधायक विनय भगत का आभार सोशल मीडिया में व्यक्त किया है।ब्लाक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो की ब्लाक संघर्ष समिति के द्वारा बीते कई सालों से सन्ना को ब्लॉक बनाये जाने का मांग किया गया है,इस दौरान कई बार आंदोलन का रुख भी समिति को एख्तियार करना पड़ा,जिसमें अध्यक्ष पर भादवि की धरा 107-16 के तहत मामला दर्ज मुकदमा भी चलाया गया।लेकिन इसके बावजूद समिति के द्वारा ब्लाक बनाये जाने का मांग जारी रखा जिसके बाद माननीय राष्ट्रपति के यहाँ से प्रस्ताव को मंजूरी भी मिला लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण पूरा मामला पेंडिंग में चल गया।इस मामले पर स्थानीय विधायक विनय भगत ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर ध्यानाकर्षण कराया,जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए पत्र पर अनुशंसा कर प्रभारी सचिव को प्रेसित किया है।इस पुरे घटनाक्रम के बाद लोगों द्वारा जल्द ही सन्ना को ब्लाक घोषित किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।उक्त खबर के बाद ब्लाक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने विधायक का आभार सोशल मीडिया में व्यक्त किया है,जिस पर लोगों के द्वारा समर्थन व कमेंट्स कर राकेश गुप्ता व विधायक विनय भगत को बधाई भी दिया जा रहा है।

whatsapp group
Related news