Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

यहाँ के लोग वोट देकर बनाते हैं नेता,चुने हुए नेताओं को आज तक नही देखे थे।अपने बीच दो विधायक सहित पहली बार देखे जनपद उपाध्यक्ष और बिडीसी

news-details

 साहीडाँड़- विकास खंड बगीचा के ग्राम पंचायत रनपुर के दूरस्थ ग्राम कुरुमढोढ़ा में ग्राम विकास कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपुर विधायक विनय भगत रहे ,कुनकुरी विधायक यू डी मिंज रहे।वहीँ कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन क्षेत्र के बिडीसी अजय सुर्यवंशी बिडीसी रोजालिया तिर्की सहित क्षेत्र के सरपंच उपस्थित रहे।

आजादी के बाद से पहली बार पहुंचे विधायक

क्षेत्र के लोगों ने आजादी के बाद से चुनाव होते और वोट देते थक चुके परंतु आजतक यहाँ न बिडीसी पहुंचे न ही विधायक और सांसद आते हैं।पहली बार अपने चुने हुए दो विधायक को देख ग्रामवासी गदगद हो गए।विधायकों ने भी यहाँ आजतक जन प्रतिनिधि नही पहुँचने की बात सुनकर दंग रह गए।

यूडी मिंज ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या गंभीर है,विडम्बना है कि आजादी के बाद भी कई विधायक बने कई सांसद बने परंतु जनताओं की मुलभुत समस्या का समाधान नही होना चिंता का विषय है।अब से इतने सालों तक गरीबों को 

 जशपुर विधायक विनय भगत ने सभा को सम्बोधन करते हुए कहा कि मेरे इस विधान सभा क्षेत्र के इस ग्राम में चुनाव प्रचार करने नही आया था लेकिन आप लोगों ने जो आशीर्वाद और विश्वास किया है मै सदा ईमानदारी से कार्य करने का वचन देता हूँ कहते हुए क्षेत्र के लोगों अब सरकार का मंशा है कि क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक हर सरकार का योजना को पहुँचाना हम लोगों का प्रथम प्राथमिकता है। आगे उन्होंने कहा कि अब आप लोग हमें सतत जागते रहे हैं और हमे भी जगाते रहें तभी सबका काम हो पायेगा।

क्षेत्र से समस्या का लग गया अम्बार

रनपुर पंचायत के इस सुदूर ग्राम कुरुमढोढ़ा के ग्रामीणों ने दोनों विधायक के पास मुलभुत सुविधा की समस्या को रखे,वहीं समाधान के लिए सैकड़ों आवेदन दे दिये।मुलभुत समस्या में शौचालय,सड़क,पानी,बिजली,पुलिया,पीडीएस सहित कई समस्या को विधायकों के पास रखे।समस्या सुन दोनों विधायक मिलकर क्षेत्र के समस्या को लेकर समाधान करने के लिए एकजुट दिखे और आश्वासन भी दिए कि क्षेत्र की समस्या को जल्द निपटाने की प्रयास करेंगे।

whatsapp group
Related news