Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

शहीद वीर हरचंद नाईक हल्बा को सर्व आदिवासी समाज ने याद किया

news-details

 सुधीर चौहान की रिपोर्ट

बस्तर जिला में भूमकाल सप्ताह के अवसर पर ग्राम पंचायत रान सरगीपाल के कोदई माता की सेवा अर्जी तद्पश्चात   1910  के भूमकाल  पर वीर योद्धा शहीद हरचंद नाईक की याद में शिलान्यास छाया पटल पर पुष्पों माला अर्पित कर 110 स्मृति दिवस बनाया गया।  इस भूमकाल स्मृति दिवस पर सर्व प्रथम   समाज प्रमुखों को सफेद पगड़ी के साथ महुआ के फूलों के साथ स्वागत किया गया ।  इस दौरान शहीद वीर हरचंद नाईक के प्रतिमा स्थापित कर माल्यापर्ण नेग -नियम चौक रान सर्गीपाल चौक में स्थापित किया गया। इस दौरान युवा प्रभाग अध्यक्ष संतु मौर्य ने कहा कि हरचंद नाईक को नमन करते हुए युवा पीढ़ी को शिक्षा पर विशेष ध्यान रखना चाहिए । आदिवासी समाज के वीर गुंडाधुर जैसे बस्तर में पैदा करने के जुरत पड़ सकता है। इस लिए बस्तर में पाँचवी अनुसूचित  क्षेत्र  को कैसे मजबूत किया । रीति रिवाज को कैसे बचाया जाए ।  रूकमणि  कर्मा ने कहा कि पाँचवी अनुसूचित  क्षेत्र  में बहारी लोगों ज्यादा तर लोग आक्रमण किया जा रहा है।  रान सर्गीपाल के सरपंच पिताम्बर कश्यप ने  भूमकाल 1910  के में कैसे वीर योद्धा गुंडाधुर के साथ अनेक लोग शहीद के ने बस्तर के  माँ - बेटी  से इज्जत लूटा जा रहा था और अंगेजो द्वारा बस्तर के जल ,जंगल ,जमीन से बे दखल किया जा रहा था। इस कारण बस्तर के वीर शहीद पैदा  हुए। अब फिर एक बार  बस्तर क्षेत्र में पांचवी अनुसुची के लिए लिए एक बार और भूमकाल की आवाह्न करने की जरूत है । इस दौरान  जयदेव धुर, शिताराम नाईक,  प्रकाश ठाकुर,  लोकनाथ नाग, रूकमनी कर्मा, कल्पना नाग, सोमारू कोशिक,  गंगा बघेल, शोभा राम चालाकी , सोनसारी बघेल , नरेंद्र कर्मा,  पूरन सिंह कश्यप ,  निलाधर कश्यप चेरगु राम नाग,  शोभाराम नायक , सोनाराम  ,गंगाराम नाग आदि समाज प्रमुख उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news