slider
slider

जशपुर विधायक विनय भगत और जनपद उपाध्यक्ष बगीचा सुरेश जैन पहुंचे साहीडाँड़ कहे सरकार का हर योजना को क्षेत्र के अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।

news-details

साहीडाँड़ में प्रथम बार पहुंचे विधायक विनय भगत गांव वालों ने किया

 गर्मजोशी से स्वागत,विधायक ने कहा यहाँ से मेरा पारिवारिक सम्बन्ध है।

साहीडाँड़- विकास खंड बगीचा के ग्राम पंचायत साहीडाँड़ के केराटोली में अचानक शाम साथ बजे पहुंचे विधायक विनय भगत,अपने गांव में विधायक के आने की बात सुन गांव के लोग इकट्ठा हो गए और जमकर फूल मालाओं से किये स्वागत।विधायक ने गांव वालों से कहा इस गांव से मेरा बहुत पुराना घर का सम्बन्ध है,कहते हुए कहा मुझे आप लोगों ने विश्वास कर जो जिम्मेदारी दिए हैं,उसको ईमानदारी से करने का प्रयास करूंगा कहा।आगे उपस्थित लोगों को आप लोग मुझे हमेशा जगाते रहेंगे तब मुझे काम करने में भी अच्छा लगेगा।और यह कहे कि अब आप लोगों को सरकार के हर योजना से लाभ मिलेगा ऐसा कहते हुए अब विधायक से अपना समस्या खुलकर रखें किसी प्रकार की संकोच नही करेंगे।विधायक ने साहीडाँड़ के कीर्तन भवन के सामने रंगमंच के लिए दो लाख देने की घोषणा किये,जिससे बस्तीवासी गदगद हो गए।और उन्होंने यह कहे कि मुझे अपने क्षेत्र में अंतिम छोर के व्यक्ति तक के लोगों के लिए काम करना और सरकार के हर योजना से क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक के परिवारों से मिलना और जोड़ना मेरा उद्देश्य है।विधायक के साथ क्षेत्र के नवनिर्वाचित बगीचा क्षेत्र क्रमांक 20 के बिडीसी सुरेश जैन जनपद उपाध्यक्ष भी पहुंचे साथ में।जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन ने भी उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब क्षेत्र के विकास और सरकार के योजना को विधायक महोदय के साथ मिलकर हर योजना का लाभ क्षेत्र के लोगों को दिलाएंगे कहा।विधायक के साथ परमेश्वर यादव जिला  पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष और अर्जुन यादव सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।उपस्थित लोगों ने हमारा विधायक कैसा हो विनय भगत जैसा हो के नारा लगाते हुए खुश कर दिए।

whatsapp group
Related news