Updates
  1. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..
  2. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  3. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  4. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  5. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
slider
slider

रिश्वतखोर कर्मचारियों की वजह से आम जनता को बिना सुविधा शुल्क के सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाती हैं.. देखें वीडियो,.

news-details

धिरेन्द्र कुमार शर्मा बहराइच से

सरकार लाख दावा करे  स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की लेकिन रिश्वतखोर कर्मचारियों की वजह से आम जनता को बिना सुविधा शुल्क के सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो ती हैं मरीजों को दिखाने में जहाँ सुविधा शुल्क  ली जाती हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना एम्बुलेंस के जरिए पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जो रिश्वतखोरी की परवान चढ़ रही है पीड़ित मरीजों के परिजनों द्वारा बार बार फोन करने पर भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुचती हैं और अगर पहुचती है तो बिना रिश्वत लिए गाड़ी का चक्का आगे नहीं बढ़ता है ऐसा ही  102 नम्बर की एम्बुलेंस के करमचारियों द्वारा जिसमें डाक्टरों टीम भी साथ में मौजूद होती है पीड़ित मरीज के परिजनों से जिला बहराइच विकास खंड फखरपुर मे रिश्वत लेते मामला सामने आया है

उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच  मे एंबुलेंस कर्मियों  का रुपए लेते हुए वीडियो हुआ वायरल बीडीओ मे केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार  द्वारा गरीबों को इलाज के लिए निशुल्क  सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराता है इसी क्रम में एंबुलेंस 102 नंबर की जिसमें डॉक्टरों की टीम जाकर गांव गांव इलाज करती है विकासखंड फखरपुर के  गजाधरपुर ग्राम पंचायत तुला पुरवा में सुरेंदर s/o बदलू को लड़की हुई थी मरीज को घर ले जाने  पर 102 नम्बर के कर्मचारी ने रिस्वत लेते वीडियो हुआ वाइरल

इस बीडीओ मे एम्बुलेंस के करमचारी रिशवत लेते हुए देखे जा सकते हैं

whatsapp group
Related news