Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

फोन करके युवक द्वारा लगातार परेशान करने पर 18 वर्षीय युवती ने की दुपट्टे से खुदकुशी...।।

news-details

युवक के फोन से परेशान युवती ने की आत्महत्या [कैसरगंज बहराइच]

थाना कैसरगंज क्षेत्र में युवक के फोन से परेशान किए जाने से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैसरगंज स्थित गंडारा ग्राम गोडियन पुरवा निवासी श्याम सुंदर पुत्र अयोध्या प्रसाद ने स्थानीय थाना कैसरगंज में तहरीर दी । तहरीर के अनुसार श्याम सुंदर की पुत्री नीलम उम्र 18 वर्ष ने घर के अंदर बडेर में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,  वादी श्यामसुंदर के अनुसार उसकी पुत्री नीलम गांव के ही देवकी पुत्र बिंदेश जो कि वर्तमान में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रह रहा है वहां से मेरी लड़की को फोन कर आए दिन परेशान किया करता था जिसके कारण तंग आकर मेरी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने प्रार्थी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 66/2020 धारा 306 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर  पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कैसरगंज संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवती की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक गोविंद यादव मामला महिला कांस्टेबल अंजू लता कांस्टेबल सदानंद यादव कांस्टेबल मिथिलेश पासवान को मौके पर भेज कर शव को कब्जे में ले लिया गया था, एवं तहरीर के आधार पर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है, घटना की सत्यता व पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp group
Related news