Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी जब द्वारपूजा में नाच रहे बारातियों को एक अनियंत्रित बुलैरौ रौंदती हुई निकल गयी रफ्तार का कहर, अनियंत्रित बुलैरौ ने बारातियों को रौंदा। एक की मौत, चार बाराती गंभीर

news-details

रिपोर्ट कमालुददीन मलिक चरदा जमोग

उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के कस्बा बाबागंज में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी जब द्वारपूजा में नाच रहे बारातियों को एक अनियंत्रित बुलैरौ रौंदती हुई निकल गयी। इस भीषण हादसे में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी वही चार गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं बुलैरौ चालक बुलैरौ सहित भागने में कामयाब रहा। 

थाना रूपईडीहा अंतर्गत कस्बा बाबागंज निवासी रामसरन पटवा की बेटी की शादी प्रकाशनगर लखीमपुर खीरी निवासी अंकित पुत्र मिहिलाल पटेल के साथ 12 फरवरी को तय थी। बारात भी समय से पहुँच बाबागंज पहुँच गयी। लगभग 11:30 बजे बाराती द्वारपूजा के लिये नाचते गाते कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुये। इसी बीच पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर नानपारा से रूपईडीहा जा रही एक बुलैरौ अनियंत्रित होकर बारातियों को रौंदती हुई निकल गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते बुलैरौ चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। इस भीषण दर्दनाक हादसे में एक बाराती 22 वर्षीय दीपक मौर्य पुत्र रामलखन निवासी लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दिलीप उम्र 22 वर्ष पुत्र गयाप्रसाद निवासी महोली सीतापुर, पंकज उम्र 27 वर्ष पुत्र कृष्णमुरारी निवासी बाबूराम सर्राफनगर लखीमपुर, सोनू उम्र 22 वर्ष निवासी महेवागंज लखीमपुर खीरी व संदीप उम्र 23 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र निवासी महेवागंज लखीमपुर खीरी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रूपईडीहा मनीष पांडेय, बाबागंज चौकी प्रभारी सोमपाल गंगवार व डायल 112 पुलिस एवं एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी चरदा पहुंचाया गया जहाँ से इलाज बाद हालत देखते हुये सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। इस घटना से कहीं खुशी कहीं गम की कहावत चरितार्थ हो गयी है। वैवाहिक कार्यक्रम की खुशियां पल भर में गम में तब्दील हो गयी। हादसे के शिकार परिजनों में शोक की लहर फैल गयी है वहीं मृतक युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

 

whatsapp group
Related news