slider
slider

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज करने के मामले को लेकर परिषद के कार्यकर्ता जुलुस निकाल कर पुलिस का पुतला फूंका

news-details

रिपोर्टर कमालुदीन चर्दाजमोग बहराइच

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहराइच के कार्यकर्ता संघ कार्यालय पर एकत्रित हो कर जुलूस की शक्ल में निकलकर पानी टंकी चौराहा रायपुर राज चौकी के सामने नारेबाजी करते हुये बहराइच पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर विरोध जताया

विभाग संगठन मंत्री हरिदेव सिंह ने कहा विगत दिनों शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर चौकी प्रभारी रवि प्रकाश ने बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की जो कहीं ना कहीं कॉलेज प्रशासन के साथ उनकी सांठगांठ को दर्शाता है कॉलेज में धर्मांतरण जैसे मुद्दे लगातार होते आए हैं लेकिन प्रशासन कोई भी कॉलेज पर कार्रवाई नहीं करता है लेकिन विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता उसका विरोध कर रहे थे तब रायपुर राजा चौकी प्रभारी रवि प्रकाश एवं उनके सिपाहियों द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया जिसकी विद्यार्थी परिषद ने पिछले दिनों निंदा की थी 

बहराइच एसपी से अभाविप कार्यकर्ता 6 फरवरी को प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह के साथ मिले थे और लाठी चार्ज करने वाले सभी सिपाहियों सहित चौकी प्रभारी को बर्खास्त करने के लिए कहा गया लेकिन एसपी महोदय ने 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की ऐसा लगता है चौकी प्रभारी को बहराइच   एसपी का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है जो उनकी गलतियों पर पर्दा डालने का कार्य कर रहे हैं

उन्होंने कहा की बहराइच प्रशासन ने चौकी प्रभारी को संरक्षण देकर गलत कार्य किया है ऐसे चौकी प्रभारी जिसने भाजपा सरकार और संगठन पर छात्रों का ब्रेनवाश करने का आरोप लगाया है

जिला संयोजक विवेक प्रताप सिंह ने कहा अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो पूरे देवीपाटन मंडल में बहराइच पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका विरोध प्रदर्शन करेगी

 उनको मालूम होना चाहिए कि विद्यार्थी परिषद एक विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसने कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगे का अपमान हुआ था उस तिरंगे के सम्मान में पूरे भारतवर्ष से छात्रों को कूंच करने का आह्वान किया था

उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता एक स्वतंत्र छात्र संगठन के अनुशासित कार्यकर्ता होने के लिए देश भर में जाने जाते हैं।

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम श्रीवास्तव, अज्जू शुक्ला, रवि शुक्ला, हरिओम शर्मा, सूर्य त्रिपाठी, अक्षय सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, बाबा ठाकुर, शिवम पांडे, मोनू सिंह, एसके सिंह, शुभम मिश्रा, राहुल शुक्ला, पुनीत शुक्ला, प्रिंस सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता रहे।

 

 

whatsapp group
Related news