Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

काव्य कलश: लहू पे तेरे देश का नाम लिखा है..,

news-details

लहू पे तेरे

देश का नाम

लिखा है..,

संग तेरे 

रघुपति राघव

राजा राम का

गान लिखा है

मर गया है

तू तेरे साथ 

मानवता भी 

मरी है पर,तब

देश ज़िंदा था

कहते हैं लोग

अब के,

जिसनें तुझे 

गोली मारी

वो,गोडसे 

देश भक्त था

प्रश्न तो यह 

उठता है कि

जब गोडसे देश

भक्त था तो

क्या बापू तू

देश का ग़द्दार 

था..? आज 

उनकी सत्ता 

उनकी मीडिया 

है बिका हुआ

तेरे देश का

ईमान है

गोडसे के यहाँ

मंदिर बनते 

हैं,उसमें शाह

साहूकार मत्था 

टेकते हैं 

मोदी-महाजन 

पेड़े लड्डू का

भोग लगाते हैं

बिक रहा है

देश देख बापू

आज गांधी नहीं

टिकता है राष्ट्रवाद

के बाज़ार में 

भक्त को भाव

मिलता है

पर,राष्ट्रधर्म 

झुकता है यहाँ

राष्ट्र टूटता है

जहाँ वह हिंदू 

का हिस्सा 

मुस्लिम का 

क़िस्सा हुआ है

इक बँटवारे की

बुनियाद अंग्रेज़ 

रख गये इक 

बँटवारे का 

कलंक गोडसे

के वंशज अपने

माथे पर लगाने

को आतुर हुए 

हैं..,लिखते हैं

दिनकर कि

पर,त्रान कहाँ?

क़िस्मत के लाखों

भोग अभी तक 

बाक़ी हैं धरती

के तन में एक

नहीं सौ रोग

अभी बाक़ी हैं

जल रही दुर्गन्ध

लिये छा रहा 

चतुर्दिक विकट

धूम विष के

मतवाले कुटिल

नाग निर्भय फण

जोड़े रहे घूम..,

[नितिन राजीव सिन्हा]

whatsapp group
Related news