Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

बड़ी खबर-जशपुर से नहीं हटेगा सीआरपीएफ कैंप,मंत्री अमरजीत भगत ने सीआरपीएफ महानिदेशक दिल्ली को किया पत्र प्रेषित

news-details

रायपुर-जशपुर जिला में तैनात सीआरपीएफ कैंप अब जशपुर जिला से नहीं हटेगा इस बावत् मंत्री अमरजीत भगत ने सीआरपीएफ महानिदेशक दिल्ली को पत्र लिख कर आग्रह किया है।

ज्ञात हो की जशपुर जिला बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र है साथ ही झारखण्ड व उड़ीसा राज्य से लगा होने का कारण यहाँ नक्सली गतिविधियों की सूचनाएं लगातार मिलती रहती है।क्षेत्र के भोले भाले आदिवासियों के अलावा अन्य समुदाय व वर्ग के लोग तथा जिला के सभी व्यापारी सीआरपीएफ जवानों के कारण आज अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं,लेकिन गत दिनों सीआरपीएफ कैम्प को यहाँ से हटाए जाने का निर्णय लेने की खबर सामने आयी थी जिसके बाद क्षेत्र में डर का माहौल निर्मित हो रहा था।जिसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं,व्यापारी वर्ग तथा आदिवासी समाज के द्वारा जशपुर जिला से सीआरपीएफ कैम्प नहीं हटाये जाने के लिए ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा था,लेकिन कोई उचित निर्णय अभी तक नहीं लिए जाने के कारण क्षेत्रवासियों के द्वारा उक्त समस्या का हल निकाले जाने मंत्री अमरजीत भगत से गुजारिश किया गया,जिसके बाद मंत्री महोदय ने जिला की वस्तुस्थिति को समझते हुवे यहाँ अति आवश्यक सीआरपीएफ कैम्प को नहीं हटाये जाने सीआरपीएफ महानिदेशक दिल्ली को पत्र प्रेषित किया है।जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त समस्या को देखते हुवे सीआरपीएफ महानिदेशक दिल्ली भी यहाँ से सीआरपीएफ के कैम्प को नहीं हटाये जाने संबंधी आदेश विधिवत जल्द ही निकालेंगे।

whatsapp group
Related news