Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच नवाबगंज क्षेत्र में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से क्षेत्र में मनाया गया

news-details

बहराइच से धीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के विकास खंड नवाबगंज मे  क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों तथा विद्यालयों में 71  वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया झंडा रोहण के बाद विद्यालयों में बच्चों ने आजादी से प्रेरित गीत गाए तथा झांकियां प्रस्तुत की  राष्ट्रीय जवाहर लाल  इंटर कॉलेज नवाबगंज मे  झंडारोहण के बाद प्रधानाचार्य वा  प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ,जेपी वर्मा ने आजादी व गणतंत्र दिवस से संबंधित विचार व्यक्त किए तथा बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की कालेज के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह अध्यापक अब्दुल हफीज खान आदि उपस्थित रहे वही आदर्श पब्लिक मांटेसरी स्कूल  में बच्चों ने झांकियां प्रस्तुत की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य शाहिद बैग में बच्चों को संबोधित किया आर पी एम पब्लिक  स्कूल में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एकांकी आजादी से प्रेरित गीत बच्चों ने गाए तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए  प्रधानाचार्य संतोष कुमार यादव ने बच्चों के सामने आजादी से प्रेरित विचार गोष्ठी प्रस्तुत किए स्थानीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में झंडारोहण के बाद झांकियां प्रस्तुत की गई इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञानवती देवी अध्यापक रशीद अहमद आदि उपस्थित रहे तथा थाना परिसर में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने झंडारोहण किया इस दौरान एसआई  अनिल कुमार एसआई अवधेश कुमार आरक्षी विनय मौर्या संतोष कुमार  आदि उपस्थित रहे  नवाबगंज में स्थित छत्रपति साहू जी नेशनल स्कूल में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए तथा बड़ी धूमधाम के साथ झंडारोहण किया गया इस अवसर पर विद्यालय के  प्रबंधक मदन लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे वही विकासखंड नवाबगंज से प्राथमिक विद्यालय धनी गांव में भी झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया वा मदरसा सैयदना अबू हुरैरा मे भी झंडारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति के गीत पेश किए तथा नात पड़ी इस अवसर पर मदरसे के प्रधानाचार्य  अजीजअहमद नदवी शकील अहमद आदि उपस्थित रहे

 

 

whatsapp group
Related news