Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

नगर निगम रतलाम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित की गई वॉल पेंटिंग स्पर्धा...

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: नगर निगम रतलाम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित की गई वॉल पेंटिंग स्पर्धा में उत्साह के साथ प्रतिभागी सम्मिलित हुए। स्थानीय जेल रोड पर चटक रंगों की छटा बिखेरते हुए स्वच्छता का संदेश प्रतिभागियों द्वारा आमजन को दिया गया।

इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सहायक कलेक्टर सुश्री तपस्या परिहार तथा निगमायुक्त एस.के. सिंह भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर द्वारा नकद राशि से पुरस्कृत किया गया, प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक वॉल पेंटिंग द्वारा प्रतिभागियों ने अपने-अपने तरीकों से अपने नगर, घर तथा परिवेश को स्वच्छ रखने का आग्रह किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम 5 हजार रूपए का पुरस्कार पावनी तथा पूजा को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार तितिक्षा, वंश तथा महेश को संयुक्त रूप से 3 हजार रूपए का प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार नंदकिशोर भाटी को 2 हजार रूपए का दिया गया।

प्रतियोगिता में 1-1 हजार रुपये के चार विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए। विशेष पुरस्कार सौम्यता के अलावा कृति, इशिका, तनिष्का तथा याशिका को प्रदान किया गया। विजेताओं ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के हाथों पुरस्कार प्राप्त किए। स्वच्छ भारत मिशन वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागी सुल्तान किरमानी, विकास मरकाम, अक्षय पालीवाल, मनीष पांचाल, पुष्पा मालपानी, मीतेश चोपड़ा, मुस्कान खान, लखन सांखला को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

whatsapp group
Related news