Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

सर्किल जेल रतलाम में एक नवीन बंदी से स्मेक की चार पुड़िया बरामद होने का मामला सामने आया, आरोपी स्मेक की पूड़ियां मुंह में छुपाकर जेल के अंदर ले जाने का प्रयास करते पकड़ा गया...

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम:  रतलाम सर्किल जेल में एक नवीन बंदी से स्मेक की चार पुड़िया बरामद होने का मामला सामने आया है । जेल अधीक्षक के पत्र पर स्टेशन रोड पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।आरोपी स्मेक की पूड़ियां मुंह में छुपाकर जेल के अंदर ले जाने का प्रयास कर रहा था।

जानकारी के अनुसार मामला 13 जनवरी का है। वरिष्ठ अधिकारियों का अभिमत और विधिक राय प्राप्त करने के पश्चात पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है। दीनदयाल नगर निवासी विवेक नामक युवक को एक प्रकरण में नवीन विचाराधीन बंदी के रूप में जेल में प्रविष्ट कराने के लिए 13 जनवरी को अजाक थाने का एक आरक्षक रतलाम सर्किल जेल ले गया था। जहां जेल में प्रवेश के पहले गेट पर जेल आरक्षक द्वारा नवीन बंदी की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान नवीन बंदी के मुंह में स्मेक की चार पुड़िया बरामद हुई। जो आरोपी मुंह के अंदर छुपा के जेल के अंदर ले जाने का प्रयास कर रहा था। इस मामले में जेल अधीक्षक द्वारा जप्ती पंचनामा बनाकर स्टेशन रोड थाना पुलिस को सूचित किया गया,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

whatsapp group
Related news