Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

जिले के कन्या छात्रावास के पास नवजात का शव मिलने से सनसनी, कई अटकलों पर जांच में पहुंची पुलिस,जन्म के बाद हत्या की आशंका

news-details

ऋषि थवाईत(प्रतिनिधि)

कांसाबेल/जशपुर नगर। कांसाबेल ब्लॉक मुख्यालय स्थित छात्रावास के पास नवजात का शव मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जन्म के ठीक बाद या तो बच्चे की मौत हुई है या यह पूर्ण रूप से विकसित भ्रूण हो सकता है। मामला प्रकाश में आते ही सनसनी फैल गई। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कांसाबेल के ग्रामीणों ने शाम के समय इस शव को देखा। और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मासूम नवजात के शव को देख लोग जहां हैरान हैं वही जमकर आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं। मामले में asi अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि अज्ञात नवजात का शव मिला है, सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पीएम के बाद विस्तृत कुछ कहा जा सकता है। चरवाहा व एक प्राचार्य के द्वारा पुलिस को जॉनकारी दी गई।

 

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में इस प्रकार के कई मामले पूर्व में भी प्रकाश में आये हैं । जिला मुख्यालय स्थित छोटा तालाब और बड़ा तालाब में भ्रूण हत्या के मामले लगातार सामने आते रहें हैं। बताया जा रहा है कि जिले भर में अबॉर्शन का गिरोह सक्रिय है इसमें अवैधानिक रूप से गर्भपात कराया जाता है। लेकिन ऐसा बहुत कम हुआ है जिसमें परिपक्व भ्रूण सामने  आया है। संभावना जताई जा रही है कि जन्म के बाद बच्चे की हत्या कर सार्वजनिक स्थल पर फेक दी गई।

whatsapp group
Related news