Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

अध्यापन के दौरान सक्रिय सहभागिता आपको अपने मंजिल तक पहुंचायेगा- कलेक्टर- ,,,,, शासकीय बाला साहब देशपांडेय महाविद्यालय कुनकुरी में धूमधाम से सम्पन्न हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन-

news-details

निरंजन मोहन्ती नारायणपुर

नारायणपुर ----आज दिनाक 22 जनवरी को शासकीय बाला साहब देशपांडेय महाविद्यालय कुनकुरी में वार्षिक स्नेह सम्मेलन के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर एवं विशेष अतिथि के तौर पर जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विनायक साय ने महाविद्यालय की स्थापना एवं वर्तमान में महाविद्यालय की उपलब्धि एवं आवश्यक सुविधाओं की ओर कलेक्टर महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया । छतीसगढ़ी गीतों की सुंदर  प्रस्तुति महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा अतिथियों के समान में प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ विजय रक्षित ने कल के बालिका दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य को एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सफलता पूर्वक कार्यक्रम के संचालन के समापन पर बधाई दी, साथ ही अपने इस महाविद्यालय के पूर्व  प्राचार्य के रूप में अपने अनुभव को साझा किया , कहा कि अन्धकार को क्यों धिक्कारें अच्छा हो एक दीप जलाएं।  जशपुर में कलेक्टर के निर्देशन में नव संकल्प की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।छात्राओं ने जशपुर के रंग में रचे बसे कर्मा नृत्य की मोहक अंदाज में प्रस्तुति की। कलेक्टर महोदय ने अपने  उद्बोधन स्वरूप पुणे में कॉलेज के दिनों को याद करते पढ़ाई के दौरान गेदरिंग के दिनो की  रोचक अनुभवों को बताया जिससे कॉलेज के सभी स्टूडेंट ने काफी मजा लिया अपने महाविद्यालय के  विषय शिक्षकों को याद करते हुए  बताया कि आप खूब  कॉलेज आइये मेहनत कीजिये  और आपकी सक्रियता आपको बहुत आगे लेकर जायेगा क्योंकि पुस्तकों के अलावा भी आपको टीम वर्क ,आपसी सहयोग की भावना से आप आगे  बढ़ते जायेंगे। सभी टॉपर्स को पुरूस्कार वितरण कर उन सभी का हौसला अफजाई किया। अपने पढाई और आईएएस की पढ़ाई के दौरान अपने सुंदर अनुभवों को बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  डॉ मिथलेश पाठक  राजेंद्र प्रेमी प्रोo जे टोप्पो, प्रो0आर पी एस धुर्वे, डॉ0ओमप्रकाश बघेल ,भागवत साहू, पबेरुस मिंज सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी सराहनीय योगदान रहा।

whatsapp group
Related news