Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

कलेक्टर ने किया नारायणपुर के देवटोंगरी स्थित पुरातात्विक स्थल डोम राजा के किला का निरीक्षण,मीठे मिर्च का सविस्तार जानकारी से प्रसन्न हुए कलेक्टर ।

news-details

निरंजन मोहन्ती नारायणपुर


नारायणपुर-जिला के पुरातात्विक स्थल डोम राजा के किला का निरीक्षण करने जशपुर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीर सागर जिला पुरातात्विक टीम के साथ 

पुरातात्विक ऐतिहासिक स्थल नारायणपुर के देवटोंगरी पहुंचे,जहाँ कलेक्टर ने सभी पहलुओं का बारिखी से मुआयना किया।

ज्ञात हो की गुरुवार को पुरातात्विक स्थल देवटोंगरी पहुंचे कलेक्टर ने आरा पहाड़ पहुँच यहाँ के स्थल का मुआयना किया,इस दौरान जानकारी हुवा की यहाँ कई सौ सालों पूर्व डोम राजा रहते थे जिनके यहाँ बैगाओं के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया जाता था,एक समय की बात है जब बैगाओं के द्वारा इस आरा पहाड़ में पूजा अर्चना किया गया,जिसके बाद एक बैगा के द्वारा अपना लोटा इस स्थल पर भूलवश छोड़ दिया गया।जब कुछ समय बीत जाने के बाद उक्त बैगा को पूजा स्थल पर लोटा छूट जाने का एहसास हुवा तब वह बैगा वापस लोटा लेने आया,तभी पूजा स्थल पर बैगा ने देखा की देवी देवता पूजा में लगे भोग का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं,इस दौरान देवताओं की नजर भी बैगा पर पड़ी और नाराज हो देवताओं ने लोटा उठा फेंक दिया और बैगा को श्राप देते हुवे कहा कि आज से यह जगह तुम्हारे लिए प्रतिबंधित है जहाँ लोटा गिरेगा वहां जाकर उस स्थल पर ही पूजा अर्चना आज के बाद करना। इतना कहते ही आरा पहाड़ के गुफा का द्वार बंद हो गया,और लोटा जाकर जहाँ गिरा उसे देवटोंगरी नाम दिया गया इस जगह पर ही बैगाओं के द्वारा पूजा अर्चना विधि विधान से किया जाता है।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को मीठी मिर्च के बारे में भी सविस्तार जानकारी दिया गया।इस दौरान जशपुर कलेक्टर के साथ मिथलेश पाठक,विजय रक्षित,निरंजन मोहंती,राजन प्रेमी वन विभाग से सुदर्शन यादव मौजूद थे।

whatsapp group
Related news