Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय सूरजपुर के ईवनिंग ओ0पी0डी0 का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिये निर्देश...

news-details

शमरोज खान सूरजपुर जिला

सूरजपुर 22 जनवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा राज्य शासन के निर्देषो के अनुरूप जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को सुनिष्चित करने एवं जिला चिकित्सालय में मासिक दौरे के क्रम में आज जिला चिकित्सालय सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला अस्पताल में सभी ओ0पी0डी0 कक्ष, डेªसिंग कक्ष, फार्मेसी कक्ष, आपात कालिन विभाग, पोषण पुनर्वास केन्द्र, ब्लड बैंक एवं अन्य सभी कक्षों का निरीक्षण किया। 

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला चिकित्सालय में पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देषों के परिपालन की समीक्षा करने चिकित्सालय पहुॅचे एवं सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें ब्लड बैंक की संख्या जानकारी लेते हुए ब्लड की संख्या बढाने हेतु निर्देषित किया गया एवं जोर देते हुए कहा कि ब्लड की सौ यूनिट क्षमता बढ़ाने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने इवनिंग ओ0पी0डी0 का निरीक्षण कर पूरी आत्मीयता से भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना एवं जल्द स्वास्थ ठीक होने की कामना की। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण करते हुए बच्चों की संख्या की जानकारी ली एवं बच्चों के लिए अच्छे भोजन व्यवस्था करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं पूरे टीम को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को दूरुस्त करने हेतु निर्देषित किया। जिला चिकित्सालय में कार्यरत् सुरक्षा कर्मियों की जानकारी ली एवं चिकित्सा अधिकारी को कर्मीयों को नियमित रूप से वेतन भुगतान सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।

   निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह सभी चिकित्सक, सलाहकार निलेष गुप्ता एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे। 

whatsapp group
Related news