Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

काव्य कलश: शहर के दर पर.., इक औरत का पसीना मोती बन चमकता है...

news-details

शहर के दर

पर..,

इक औरत 

का पसीना 

मोती बन 

चमकता है

गर,ग़ौर से

देखो तो 

हँसता हुआ

गुलाब सा 

लगता है

ग़ुरबत है

पर,हसीन

ख़्वाब सा

है इक सुकून

सा है कुछ

सुमन सा है

हाड़तोड़ से

दो चार हुई

है पर काँटों

भरी राह की

वह गुलाब की

पंखुड़ी सी है

न बनी है

न सजी है

पसीने से

लथपथ हुई

है के,शहर

के दर पर

इक औरत 

खड़ी है

शहर का

तब्दील होना

इनके माथे

की रौनक़ है

इस शहर की

फ़िज़ा तो 

इस पसीने

की बूँद की

पाबंद है..,

[नितिन राजीव सिन्हा]

whatsapp group
Related news