Updates
  1. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  2. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
  3. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रेक्टर चलाते नजर आए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
  4. रिश्ते को शर्मसार करने का मामला पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले बेटे को किया गिरफ्तार।
  5. रविवार शाम जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में सप्तमी पूजा के अवसर पर भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु , ढोल मंजीरा के साथ निकाली गई माता भगवती जी का डोला।
slider
slider

काव्य कलश: कांपते हैं हाथ.., जब लिखता हूँ परिंदों की बात....

news-details

कांपते हैं

हाथ..,

जब लिखता हूँ

परिंदों की बात

उनकी उड़ान की

वो सुबह वो,

शाम का साथ

कलरव करती 

बियावान में

ढलती शाम 

की वो बात

चहचहाते परिंदों

की आसमाँ पर

मँडराते उस 

नज़ारे की बात

जो खो गये

हैं क्योंकि मिट्टियों

के घर ढह गये

कबेलू वाले 

मकाँ उनसे

दूर हो गये

हैं ताल तलैया

समतल हो

गये हैं

खेत ज़हरीले 

हुए हैं पंछी

नदारद हुए

हैं इंसा की

हसरतों ने

बुलंदियाँ छुआ

है पर,परिंदों ने

दम तोड़ा है

वाक़िफ़ कहाँ

है ज़माना

उनकी उड़ानों

से वो जिनके

उड़ान के उनके

हौसलों की दाद

में बादल फट 

पड़ते थे आँसू

उनकी ख़ुशी

के बारिश

बन बरस 

पड़ते थे

आसमाँ से

उनका नाता

टूटा है

इंसा के

लिये वह

नज़ारा दुभर

हुआ है..,

[नितिन राजीव सिन्हा]

whatsapp group
Related news