Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

बिजली के अवैध और अनाधिकृत उपयोग के 2 हजार 530 मामले पकड़े गये जिनमें नौ करोड़ से अधिक राशि के बिल जारी किए गए।

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य-क्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत चलाये जा रहे वृहद चैकिंग अभियान में एक सप्ताह में 7 हजार 331 परिसरों की चैकिंग की गई। इस दौरान बिजली के अवैध और अनाधिकृत उपयोग के 2 हजार 530 मामले पकड़े गये जिनमें नौ करोड़ से अधिक राशि के बिल जारी किए गए।

पिछले एक सप्ताह में भोपाल क्षेत्र में 811 परिसरों में 1 करोड़ 84 लाख रूपये से अधिक की बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 1 हजार 719 परिसरों में 7 करोड़ 93 लाख से अधिक रूपये की बिजली चोरी पकड़ी गई। इन मामलों में जारी किये गये पूरक देयक की वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली माफिया के खिलाफ वृहद अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत चैकिंग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें तेजी से चैकिंग का काम कर रही हैं।  भोपाल क्षेत्र के अधिकारी ग्वालियर क्षेत्र में और ग्वालियर क्षेत्र के अधिकारी भोपाल क्षेत्र में कार्यवाही कर रहे हैं।

whatsapp group
Related news