slider
slider

राज्य युवा उत्सव में अपनी कला का छाप छोड़ने वाले विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने दी बधाई

news-details

मेहनत कर अपनी सफलता को हमेशा रखें बरकरार- कलेक्टर  दीपक सोनी

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 17 जनवरी 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2019-20 12 से 14 जनवरी 2020 तक चल रहे युवा महोत्सव में सूरजपुर जिले की टीमों ने सात विधाओं में अपने उत्कृष्ठ एवं आकर्षक प्रदर्षन से पुरूस्कार प्राप्त किया है। राज्य युवा उत्सव के माध्यम से अपनी कला का छोड़ने वाले विजेता प्रतिभागियों के जिले में लौटने पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी से, वनमण्डलाधिकारी श्री जे0आर0 भगत एवं डिप्टी एम0डी0 वन विभाग की उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों का स्वागत एवं सम्मान कर गर्म जोषी के साथ भेंट की गई। कलेक्टर श्री सोनी ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए भविष्य के लिए और अधिक मेहनत करने को कहा जिससे मिली सफलता को हमेषा बरकरार रखा जा सके। 

इस दौरान प्रतिभागी विकासखण्ड प्रतापपुर से अजीत कुमार मृदंगम (15 से 40 वर्ष) में प्रथम स्थान, कमला प्रसाद एवं साथी डंडा नाचा (षैला) (15 से 40 वर्ष) प्रथम स्थान, संतोषी मिंज एवं साथी सरहूल (15 से 40 वर्ष) में प्रथम स्थान, विकासखण्ड ओडगी से अंजूषा एवं साथी सुआ नृत्य (15 से 40 वर्ष) प्रथम स्थान, कु0 करिष्मा राजवाडे़ एवं साथी फूड फेस्टिवल (15 से 40 वर्ष) में द्वितीय स्थान हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल सिलफिली, निर्मला एवं साथी नृत्य (40 वर्ष से उपर) में द्वितीय स्थान विकासखण्ड सूरजपुर, मुन्ना राजवाड़े चित्रकला (40 से उपर) में द्वितीय स्थान हर्राटिकरा सूरजपुर ने विजय हासिल कर सूरजपुर जिले का नाम रोषन किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी शबाबे हुसैन, सीमांचल त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, मोतीलाल सिंह, सुभाष राजवाडे़, सहदेव राम, विजेंन्द्र सिंह, पे्रम सिंधु मिश्रा, धरमपाल रजक, अंजुषा टोप्पो, सेलिना मिंज, समीरा केरकेट्टा, सुषमा कुजूर, पंकज डोंगरे, जनक दास उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news