Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

नेपाली व भारतीय शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

news-details

रिपोर्ट धिरेन्द कुमार शर्मा नवाबगंज बहराइच

उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के थाना रूपईडिहा मे चोरी की योजना बनाते समय 05 शातिर अभियुक्त आलानकब दो अवैध तमंचा 02 जिन्दा कातूस 01 अदद चाकू सहित गिरफ्तार तथा पूर्व में कस्वे में की गयी चोरी का खुलासा जिसमें 1930 रुपया भारतीय व 2040 रुपया नेपाली मुद्रा बरामद रुपईडीहाथाना की पुलिस बीती रात  उ0नि0  उमाकान्त मिश्र ,आरक्षी इन्द्र प्रकाश सिंह ,आरक्षी रंजय लाल साहनी, आरक्षी रणजीत सिंह यादव, आरक्षी विनय त्रिवेदी,  रात्रिगश्त  पर थे चेकिंग के दौरान  सन्दिग्ध व्यक्ति वस्तु के क्रम में मुखबीर खास की सूचना पर नेपालगंज रेलवे स्टेशन के दक्षिण खण्डहर में चोरी की योजना बनाते समय 05 व्यक्ति 1. बउरा उर्फ आशिफ पुत्र सत्तार निवासी ऩई बस्ती बडी मस्जिद के पास थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित व फैय्याज उर्फ पुच्चे पुत्र बशीर निवासी चकिया रोड दा0 केवलपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व सुहेल पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला एकलईनी त्रिभुवन चौक वार्ड नं0 13 जिला बांके राष्ट्र नेपाल के पास से एक अदद चाकू छूरा व आला नकब  का औजार एव अकील पुत्र पप्पू शाह निवासी मुस्लिम बाग थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से आला नकब तथा अब्दुल कलाम उर्फ रोहित पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानी तलाब एकलईनी वार्ड नं0 14 जिला बांके राष्ट्र नेपाल के पास से आला नकब बरामद हुआ तथा दिनांक 20.11.2019 की रात में श्री बलराम शुक्ला पुत्र स्व0 लखन शुक्ल निवासी साकेतनगर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के दुकान में सेंध लगा कर चाकलेट व कैश काउन्टर में रखा हुआ पैसा चुरा ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 419/19 धारा 457/380 भादवि में चोरी गया चाकलेट के सम्बन्ध में पूछने पर बताये कि नेपाल ले जाकर बेच दिया तथा हम लोग बराबर बराबर हिस्सा लेकर कुछ पैसा अपने परिवार में खर्च कर दिये तथा कुछ पास से बरामद हुआ जिसमें 1930 रुपया भारतीय व 2040 रुपया नेपाली मुद्रा बरामद हुआ तथा अभियुक्तगण उपरोक्त को समय करीब 01.20 बजे रात्रि में खण्डहर के पास से गिरफ्तार कर उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0026/2020 धारा 401 भादवि0 बनाम उपरोक्त 05 शातिर अभियुक्त व क्रमशः बरामद अवैध तमंचा के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 27/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम वउरा उर्फ आशिफ उपरोक्त मु0अ0सं0 28/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम फैय्याज उर्फ पुत्ते उपरोक्त व मु0अ0सं0 29/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम सुहेल उपरोक्त के पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया 

 

whatsapp group
Related news